छत्तीसगढअकलतराकुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन...

कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी,

मुंगेली,

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के कुसुम स्टील प्लांट में गुरुवार को हुए हादसे के बाद करीब 36 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी था, जिसमें जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा था, लेकिन अब प्रशासन को सफलता मिली है. 80 टन का साइलो टैंक आखिरकार हटा लिया गया है, जिसके बाद मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने की कवायद तेज हो गई है. इस बीच दो मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके साथ ही एक और मजदूर की तलाश जारी है. वहीं मजदूरों के परिजनों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है और उन्होंने बचाव कार्य में देरी पर आपत्ति जताई है.

कुसुम स्टील प्लांट हादसे में अब तक 3 मजदूरों की मौत

कुसुम स्मेल्टर्स प्राईवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में गुरुवार को दोपहर 01:09 बजे के करीब भारी साइलो ( भंडारण टैंक) अचानक गिर गया. हादसे में 4 मजदूर साइलो टैंक की चपेट में आने से नीचे दब गए. मौके पर एक मजदूर मनोज कुमार धृतलहरे का रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं देर रात करीब साढ़े 11 बजे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन ने भारी साइलो को हटा लिया और मलबे के नीचे दबे दो मजदूरों का शव बरामद किया गया. वहीं एक और मजदूर की तलाश जारी है. फिलहाल जिन दो मजदूरों का शव मिला है उनकी शिनाख्ती की जा रही है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कुसुम स्टील प्लांट के प्रबंधक और इंचार्ज के खिलाफ FIR दर्ज

हादसे के बाद मामले में कुसुम प्लांट के ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया और अन्य प्रबंधक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/25 धारा 106(1),289,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. प्रकरण में विवेचना जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मुंगेली,

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के कुसुम स्टील प्लांट में गुरुवार को हुए हादसे के बाद करीब 36 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी था, जिसमें जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा था, लेकिन अब प्रशासन को सफलता मिली है. 80 टन का साइलो टैंक आखिरकार हटा लिया गया है, जिसके बाद मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने की कवायद तेज हो गई है. इस बीच दो मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके साथ ही एक और मजदूर की तलाश जारी है. वहीं मजदूरों के परिजनों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है और उन्होंने बचाव कार्य में देरी पर आपत्ति जताई है.

कुसुम स्टील प्लांट हादसे में अब तक 3 मजदूरों की मौत
कुसुम स्मेल्टर्स प्राईवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में गुरुवार को दोपहर 01:09 बजे के करीब भारी साइलो ( भंडारण टैंक) अचानक गिर गया. हादसे में 4 मजदूर साइलो टैंक की चपेट में आने से नीचे दब गए. मौके पर एक मजदूर मनोज कुमार धृतलहरे का रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं देर रात करीब साढ़े 11 बजे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन ने भारी साइलो को हटा लिया और मलबे के नीचे दबे दो मजदूरों का शव बरामद किया गया. वहीं एक और मजदूर की तलाश जारी है. फिलहाल जिन दो मजदूरों का शव मिला है उनकी शिनाख्ती की जा रही है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कुसुम स्टील प्लांट के प्रबंधक और इंचार्ज के खिलाफ FIR दर्ज

हादसे के बाद मामले में कुसुम प्लांट के ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया और अन्य प्रबंधक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/25 धारा 106(1),289,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. प्रकरण में विवेचना जारी है.
error: Content is protected !!