रायगढ़,
शुक्रवार की सुबह एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में मां बेटी के अलावा घर से कुछ दूरी पर ही एक पुरूष की फांसी पर लटकती लाश मिली। गांव के ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा में रहने वाला सुरेश गुप्ता गांव में ही अपने घर के पास पेड पर लटकता हुआ मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर जब पुलिस पहुंची तब उसका घर पूरी तरह जला हुआ था जिसमें उसकी पत्नी चांदनी गुप्ता, बेटी आकांक्षा गुप्ता की जली हुई लाश बरामद की गई। पुलिस ने तीनों शवों को पीएम के लिये भेज दिया है। तथा सरपंच तथा पड़ोसियों से पूछताछ करते हुए जांच में जुट गई हैं।
धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने तीन लोगों की पुष्टि करते हुए बताया कि इस पूरे मामले का खुलासा देर शाम तक हो जाएगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो लोगों की जली हुई लाश तथा एक का लाश पेड पर लटकी हुई मिली है।