छत्तीसगढअकलतरामकान में पुलिस की दबिश, 4 कार में रखे थे एक क्विंटल...

मकान में पुलिस की दबिश, 4 कार में रखे थे एक क्विंटल से ज्यादा गांजा, तीन आरोपी भी पकड़ाए, पढ़िए पूरी खबर

रायगढ़,

मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग कार से सौ किलो से अधिक का गांजा बरामद करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सर्किट हाउस के पास स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकान नंबर एचआईजी 44 में भारी मात्रा में गांजा होनें की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली थी। इस सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आज एक टीम बनाकर उक्त मकान में छापामार कार्रवाई की जहां चार अलग-अलग कारों से सौ किलो से अधिक का गांजा बरामद करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा लंबे समय से सर्किट हाउस के पास स्थित हाउसिंग बोर्ड के एचआईजी मकान में  गांजा तस्करी को कारोबार चलाते आ रहे थे और ट्रेवल एजेंसी के कारोबार की आड में रायगढ़ जिले के अलावा अन्य जगह गांजा की सप्लाई की जाती थी। आज हुई कार्रवाई के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।

बताया जा रहा है कि गांजा तस्करों के द्वारा बाबू ट्रेवल एजेंसी के नाम से चल रही टेवल एजेंसी का संचालक महेन्द्र सिंह अपने साथियों के साथ पड़ोसी राज्य ओडिसा से गांजा तस्करी करते हुए अपने कारोबार को चलाते आ रहा था। आरोपियों ने घर के बाहर चार गाडियों के अलावा घर के अंदर गांजा रखा हुआ था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

क्या कहते हैं प्रभारी थाना प्रभारी 

इस संबंध में सिटी कोतवाली के प्रभारी थाना प्रभारी ऐनु देवांगन ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिस पर मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई की जा रही है। सूचना पर महेन्द्र सिंह की गाड़ी को सर्किट हाउस के पास रोककर जांच की गई और उसके मकान की तलाश ली गई। गाड़ी में 13 पैकेट गांजा मिला और यह भी सूचना मिली थी जहां वह किराये में रहता है वहां भी कुछ गाड़ियों में गांजा भरा हुआ है जिसे खपाने के लिये कही ले जाने की तैयारी की जा रही है। चार गाड़ियों में कुल सौ किलो से उपर का गांजा मिला है पुलिस के द्वारा अभी इस पूरे मामले की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अभी तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायगढ़, मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग कार से सौ किलो से अधिक का गांजा बरामद करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।  मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सर्किट हाउस के पास स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकान नंबर एचआईजी 44 में भारी मात्रा में गांजा होनें की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली थी। इस सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आज एक टीम बनाकर उक्त मकान में छापामार कार्रवाई की जहां चार अलग-अलग कारों से सौ किलो से अधिक का गांजा बरामद करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा लंबे समय से सर्किट हाउस के पास स्थित हाउसिंग बोर्ड के एचआईजी मकान में  गांजा तस्करी को कारोबार चलाते आ रहे थे और ट्रेवल एजेंसी के कारोबार की आड में रायगढ़ जिले के अलावा अन्य जगह गांजा की सप्लाई की जाती थी। आज हुई कार्रवाई के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि गांजा तस्करों के द्वारा बाबू ट्रेवल एजेंसी के नाम से चल रही टेवल एजेंसी का संचालक महेन्द्र सिंह अपने साथियों के साथ पड़ोसी राज्य ओडिसा से गांजा तस्करी करते हुए अपने कारोबार को चलाते आ रहा था। आरोपियों ने घर के बाहर चार गाडियों के अलावा घर के अंदर गांजा रखा हुआ था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। क्या कहते हैं प्रभारी थाना प्रभारी  इस संबंध में सिटी कोतवाली के प्रभारी थाना प्रभारी ऐनु देवांगन ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिस पर मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई की जा रही है। सूचना पर महेन्द्र सिंह की गाड़ी को सर्किट हाउस के पास रोककर जांच की गई और उसके मकान की तलाश ली गई। गाड़ी में 13 पैकेट गांजा मिला और यह भी सूचना मिली थी जहां वह किराये में रहता है वहां भी कुछ गाड़ियों में गांजा भरा हुआ है जिसे खपाने के लिये कही ले जाने की तैयारी की जा रही है। चार गाड़ियों में कुल सौ किलो से उपर का गांजा मिला है पुलिस के द्वारा अभी इस पूरे मामले की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अभी तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
error: Content is protected !!