पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को एक नए तेज गेंदबाज और कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती है. टीम के पास विकल्प तो हैं, लेकिन उनकी कमी से टीम की संतुलन प्रभावित हो सकती है.
श्रीलंका दौरे से बाहर हैं पैट कमिंस
पैट कमिंस ने अपनी चोट के कारण श्रीलंका दौरे से पहले ही नाम वापस ले लिया था. इसके अलावा, उनका पारिवारिक कारण भी इस फैसले में शामिल है, क्योंकि उनकी पत्नी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उनकी फिटनेस पर नजर बनाए हुए है.
चीफ सिलेक्टर ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा “कमिंस के टखने में दर्द है, और जल्द ही स्कैन किया जाएगा. हमें उनकी स्थिति जानने के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा. इसके बाद ही हम उनके खेलने को लेकर कोई फैसला ले सकेंगे.’
भारत के लिए राहत वाली खबर
अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम के लिए यह राहत की खबर हो सकती है. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराया था. ऐसे में उनके न खेलने से भारतीय टीम के लिए रास्ता थोड़ा आसान हो सकता है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दूसरे ग्रुप में है टीम इंडिया दूसरे में, लेकिन नॉक आउट मुकाबलों में दोनों आमने-सामने हो सकती है.