अन्य खबरेंयुजवेंद्र चहल के साथ कुछ भी ठीक नहीं! अब लगा ये बड़ा...

युजवेंद्र चहल के साथ कुछ भी ठीक नहीं! अब लगा ये बड़ा झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी तक होना है. हरियाणा टीम से बाहर होने के बाद चहल की इस टूर्नामेंट में जगह बनाने की संभावना और कम हो गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की घड़ी नजदीक आ गई है. 12 जनवरी तक टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. इससे पहले स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बड़ा झटका लगा है. चहल को विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड के लिए हरियाणा की टीम में जगह नहीं मिली है. हरियाणा की टीम प्रीलिमनरी क्वार्टर फाइनल में बंगाल के खिलाफ खेलेगी, लेकिन चहल इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

हरियाणा टीम में जगह ना मिलना चहल के लिए बड़ा झटका है. वो इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के लिए दावा मजबूत कर सकते थे. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद न तो उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में जगह मिली, और न ही श्रीलंका दौरे पर. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो नजर आते हैं या नहीं.

हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के एक अधिकारी ने कहा ‘चहल को बाहर करने का फैसला क्रिकेट से संबंधित था. हम भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं को मौका देना चाहते हैं. इस राउंड में पार्थ वत्स को मौका दिया गया है, जो लेग-स्पिन ऑलराउंडर हैं.’

पर्सनल लाइफ में भी मुश्किलें

इन दिनों युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में है. उनकी और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और साथ की तस्वीरें भी हटा दी हैं. इसके बाद चहल ने सोशल मीडिया पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट भी किए, जिससे अफवाहों को और हवा मिली.

लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर

चहल ने आखिरी वनडे जनवरी 2023 में खेला था. आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. इसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखे हैं. आईपीएल 2025 में वो पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाते दिखेंगे.

युजवेंद्र चहल का क्रिकेट करियर कैसा रहा है?

युजवेंद्र चहल हरियाणा के जींद से आते हैं. उन्होंने 2016 में भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया के लिए 72 वनडे में 121 विकेट ले चुके हैं. टी20 के 80 मैचों में 96 शिकार किए हैं. वहीं आईपीएल के 160 मैचों में 205 विकेट निकाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी तक होना है. हरियाणा टीम से बाहर होने के बाद चहल की इस टूर्नामेंट में जगह बनाने की संभावना और कम हो गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की घड़ी नजदीक आ गई है. 12 जनवरी तक टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. इससे पहले स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बड़ा झटका लगा है. चहल को विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड के लिए हरियाणा की टीम में जगह नहीं मिली है. हरियाणा की टीम प्रीलिमनरी क्वार्टर फाइनल में बंगाल के खिलाफ खेलेगी, लेकिन चहल इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. हरियाणा टीम में जगह ना मिलना चहल के लिए बड़ा झटका है. वो इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के लिए दावा मजबूत कर सकते थे. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद न तो उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में जगह मिली, और न ही श्रीलंका दौरे पर. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो नजर आते हैं या नहीं. हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के एक अधिकारी ने कहा ‘चहल को बाहर करने का फैसला क्रिकेट से संबंधित था. हम भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं को मौका देना चाहते हैं. इस राउंड में पार्थ वत्स को मौका दिया गया है, जो लेग-स्पिन ऑलराउंडर हैं.’ पर्सनल लाइफ में भी मुश्किलें इन दिनों युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में है. उनकी और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और साथ की तस्वीरें भी हटा दी हैं. इसके बाद चहल ने सोशल मीडिया पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट भी किए, जिससे अफवाहों को और हवा मिली. लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चहल ने आखिरी वनडे जनवरी 2023 में खेला था. आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. इसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखे हैं. आईपीएल 2025 में वो पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाते दिखेंगे. युजवेंद्र चहल का क्रिकेट करियर कैसा रहा है? युजवेंद्र चहल हरियाणा के जींद से आते हैं. उन्होंने 2016 में भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया के लिए 72 वनडे में 121 विकेट ले चुके हैं. टी20 के 80 मैचों में 96 शिकार किए हैं. वहीं आईपीएल के 160 मैचों में 205 विकेट निकाले हैं.
error: Content is protected !!