चैंपियंस ट्रॉफी में बाएं हाथ का नया ओपनर नजर आ सकता है. अगर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिखेगा. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी शिखर धवन की कमी पूरी करने की क्षमता रखता है.
कब से शुरू होगी Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी. भारत का पहला मुकाबला 22 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है. इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया जाता है और वह शिखर धवन की कमी को पूरा कर पाते हैं.
2025 में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन
2024 में यशस्वी जायसवाल पूरे रंग में दिखे. उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 23 मैच खेले और 52.08 की औसत से 1771 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 शतक और 11 फिफ्टी निकलीं. वो इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे. जायसवाल को टीम इंडिया का फ्यूचर माना जा रहा है.
यशस्वी जायसवाल का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
टेस्ट- यशस्वी जायसवाल की उम्र अभी 23 साल है. अपने छोटे से करियर में इस युवा खिलाड़ी ने कई बड़े कमाल किए हैं. वो अब तक 19 टेस्ट में 2 दोहरे शतक, 4 शतक और 10 फिफ्टी जमा चुके हैं. 19 मैचों की 36 पारियों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. टी20 और आईपीएल- टी20 के 23 मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 5 फिफ्टी भी दर्ज हैं. आईपीएल के 52 मैचों में 32.14 कीऔसत से 1607 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतक और 9 फिफ्टी हैं.