बिलासपुर। आश्रय धर्मशाला (दिव्यांगों के लिए) संस्था, समाज कल्याण विभाग बिलासपुर में *इंडिग्रीड ट्रस्ट परिवार* द्वारा दिव्यांगजनों के लिए दो-दो नग वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर व गीजर आदि उपयोगी सामग्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह जी, सदस्य, छत्तीसगढ़ योग आयोग के हाथों प्रदान किया गया। रविंद्र सिंह ने इंडिग्रीड ट्रस्ट परिवार को साधुवाद देते हुए कहा की ऐसे ही सभी में सहयोग की भावना होनी चाहिए तथा हर वर्ग को इसमें सहभागिता निभानी चाहिए यही हमारे समाज की परंपरा है। प्रत्येक वर्ग व व्यक्ति जिसको सहयोग की जरूरत हो उनका हाथ थाम लेना चाहिए जिससे हमारे समाज में, युवा वर्गों में तथा हमारी पीढ़ियों में भी ऐसी भावना बनी रहेगी। कार्यक्रम में आर.के. पाठक, प्रशांत मोकाशे, जी.आर. चन्द्रा, राजेन्द्र अवस्थी, व अधिक्षिका श्रीमती एस. मैथ्यू शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला उपस्थित हुए। इंडिग्रिड ट्रस्ट के मैनेजर हर्ष यादव, अलगेनथरण जी व कर्मचारी अशोक पेंटेला, मनीष केरनी ने कहा कि हमारी ट्रस्ट हमेशा सहयोग की भावना से काम करती है तथा आगे जो भी हमारी सहयोग की जरूरत पड़ेगी हम तत्पर रहेंगे।