वर्ष 2019 में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर एक मूवी आई थी… नाम था ‘बाला’ (Bala)। इस मूवी में एक्टर आयुष्मान खुराना ने बाला का किरदार निभाया था, जो एलोपेसिया (गंजेपन) बीमारी से ग्रसित थे। इसके कारण उनके सारे बाल कम उम्र में ही झड़ जाते हैं। ऐसे में खुद को खूबसूरत दिखने और अपने सिर के पर्मानेंट ताज (बाल) को दिखाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। हर महीने आर्टिफिशियल बालों पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, जिससे वे सुंदर दिख सके। ये तो रही फिल्म की बात। अब असली मुद्दे पर आते हैं।
दरअसल कुछ इसी तरह का मामला महाराष्ट्र के पश्चिम विदर्भ के बुलढाना से आया है। यहां फैली एक अजीब बीमारी की चपेट में आकर 3 दिन में 60 लोग गंजेपन के शिकार हो गए हैं। बुलढाना के शेगाव तहसील के बोंडगांव कालवड़ और हिंगना इन 3 गांव के लोगों के तेजी से बाल झड़ रहे है, जिससे वो गंजे होते जा रहे है। बाल झड़ने और गंजेपन का शिकार बूढ़े, युवा और छोटे बच्चों के साथ ही बच्चियां और लड़कियाँ भी शामिल है। इस बीमारी से पीड़ितों में सबसे ज़्यादा महिलाएं हैं।
इन गावो में फैली बीमारी आख़िर कौनसी है यह कोई नहीं बता पा रहा पहले दिन बीमार व्यक्ति के सर में खुजली शुरू होती है। दूसरे दो बाल हाथ में आजाते है और तीसरे दिन मरीज गंजा हो जाता है।
विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा
स्वास्थ विभाग की टीम ने इन गावो में जाकर सर्वेक्षण पूरा कर लिया है स्वास्थ की जाँच करने के साथ पानी के सैंपल भी जाँच करने के लिए भेज दिए है। इस बीमारी से पीड़ित अधिकतर मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज कर रहे है।
बीमारी से स्वास्थ विभाग भी हैरत में
इस बीमारी के बाद डॉक्टर ने सबसे पहले इन पीड़ित लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जानेवाले शैम्पू पर सबसे पहले अपना शक जताया। हालांकि कई मरीज तो ऐसे है की जिन्होंने अपने जीवन में कभी भी शैम्पू का इस्तेमाल नहीं किया। उनके भी बाल झड़ रहे हैं। इससे लोगों में डर का माहौल है। अचानक आए इस बीमारी से स्वास्थ विभाग भी हैरत में है तहसील के स्वास्थ अधिकारी ने इसकी जानकारी जिला स्वास्थ अधिकारी और अन्य प्रशासन को दी है। गांव वाले चाहते है की गंजेपन की इस बीमारी का जल्द हल ढूंढा जाए।