बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर विमेन तथा लायंस क्लब ज्योत्सना द्वारा लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.मीता अग्रवाल तथा उनके पार्टनर ला. मुकेश अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर) की आधिकारिक यात्रा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब बिलासपुर विमेन की प्रेसिडेंट ला. सईदा वनक तथा लायंस ज्योत्सना की प्रेसिडेंट शशि बरेठ ने की। कार्यक्रम में लायंस क्लब विमेन द्वारा ’हुनर’ – सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए 5 सिलाई मशीन भेंट की गई। यह केंद्र निर्धन महिलाओं के लिए रोजगार में सहायता तथा उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहयोग देगा। यह केंद्र मेडिकल कांप्लेक्स, तेलीपारा के Premier Creative Campus में चलाया जाएगा।
लायंस क्लब ज्योत्सना का चार्टर भी ला. मीता अग्रवाल ने ज्योत्सना की प्रेसिडेंट शशि बरेठ को भेंट किया। इस कार्यक्रम में लायंस के एम.जे.एफ प्रथम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.दिलीप भंडारी के अलावा दोनो क्लब के रीजन चेयरपर्सन कुश श्रीवास्तव एवं आर.के सोनी, ज़ोन चेयरपर्सन कुसुम गोयल एवं महेश अग्रवाल, क्लब एडवाइजर नितिन सलूजा एवं फरहीन चिश्ती ने अपनी उपस्थिति दी। विमेन क्लब से सचिव ला .कविता पुजारा ने ला.मीता अग्रवाल का जीवन परिचय दिया।
ज्योत्सना क्लब से कोषाध्यक्ष ला.एम. आशा ने ध्वज वंदना की। विमेन क्लब के मेंबर्स नीलोफर अंसारी,रिजवाना, आएशा ने कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दिया। एवम् ज्योत्सना क्लब के मेम्बरों ने भी अपनी पूरी सहभागिता निभाई जिसमें ला. ज्योति मौर्य,ला.सपना सराफ,ला.कशिश बरेठ,ला.वंदना ठाकुर ला. शैलजा वर्मा,ला. शिवानी कुरे ने भरपूर सहयोग दिया