गरियाबंद,
ओडिशा से अवैध धान का बड़ा खेप पकड़े जाने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत ने देवभोग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान गोहरापदर और देवभोग खरीदी केंद्रों में गड़बड़ियां सामने आई. टोकन में काटे गए मात्रा के अनुपात में किसान धान की मात्रा नहीं दिखा पाए. जिसके बाद अंतर की मात्रा 187 क्विंटल को सरेंडर कराया गया. वहीं समिति प्रभारीयो को थमा रहे शो काज नोटिस जारी करने की तैयारी है.
गोहरापदर केंद्र पर 200 क्विंटल धान का टोकन कटाने वाले किसान डमरू के पास मात्र 50 क्विंटल धान मौजूद पाया गया. जबकि उन्हें 250 नया वारदाना जारी कर दिया गया था. जब अपर कलेक्टर किसान के घर पहुंचे, तो वहां भी केवल 30 क्विंटल धान ही मिला. इसके बाद 120 क्विंटल धान सरेंडर कराया गया. देवभोग खरीदी केंद्र पर भी ऐसा ही हाल देखने को मिला. यहां एक किसान के टोकन में 67 क्विंटल धान का अंतर पाया गया. प्रशासन ने इस धान को भी सरेंडर कराया.
अपर कलेक्टर प्रकाश राजपुत ने कहा कि एसडीएम को प्रतिवेदन बनाने कहा गया है, कलेक्टर को भेजेंगे, शो काज नोटिस जारी के बाद संबधित विभाग को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा.
कलेक्टर को मिली सूचना के आधार पर सोमवार रात खुटगांव चेक पोस्ट पर 500 बोरा धान से भरा एक ट्रक जब्त किया गया. अमलीपदर तहसीलदार सुशील भोई ने बधियामाल चेक पोस्ट पर ओडिशा से धान ला रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा. अधिकारियों का मानना है कि इस सख्ती के कारण खरीदी केंद्रों में किसान टोकन के अनुसार धान की मात्रा नहीं दिखा सके.