अन्य खबरेंअफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी Asia...

अफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी Asia की पहली टीम…

अफगानिस्तान ने विदेशी सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर 1-0 से सीरीज अपने नाम की. पहला मैच ड्रॉ रहा था.

अफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे को टेस्ट सीरीज में हराकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. विदेशी सरजमीं पर अफगान खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास के पन्नों पर अपनी जगह बना ली है. टेस्ट क्रिकेट में यह अफगानिस्तान की विदेशी सरजमीं (एशिया से बाहर) पर पहली सीरीज जीत है. इसलिए उनके लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं. इसके साथ ही, अफगानिस्तान विदेश में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है. यानी पहली विदेशी टेस्ट सीरीज में ही अफगान के लड़कों ने इतिहास रच दिया. दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाकर अपने नाम किया.

अफगानिस्तान ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि, एशियाई टीमें अपने शुरुआती विदेशी दौरों में संघर्ष करती रही हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका को अपनी पहली विदेशी टेस्ट सीरीज जीतने में 9-9 सीरीज लगी थी. वहीं अफगानिस्तान ने यह उपलब्धि अपने पहले ही प्रयास में हासिल कर ली.

दूसरे टेस्ट में अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 157 रन पर सिमट गई थी, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 363 रन बनाकर मुकाबले में जोरदार वापसी की. दूसरे टेस्ट में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को उनकी दूसरी पारी में 205 रन पर समेटते हुए 278 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया. पहले टेस्ट में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पहली पारी में बड़े स्कोर बनाए थे, जिसके कारण वह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

राशिद खान का शानदार प्रदर्शन

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया. दूसरे टेस्ट में राशिद ने कुल 11 विकेट (पहली पारी में चार और दूसरी में सात) लिए.

तीनों सीरीज जीतीं (AFG vs ZIM)

टेस्ट सीरीज के अलावा अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की. वनडे सीरीज में भी उन्होंने जिम्बाब्वे को 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.

अफगानिस्तान के लिए बढ़िया संकेत

यह जीत न केवल अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि यह उनकी टीम के बढ़ते आत्मविश्वास और कौशल को भी दर्शाती है. इस उपलब्धि के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से आने वाले समय में और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

अफगानिस्तान ने विदेशी सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर 1-0 से सीरीज अपने नाम की. पहला मैच ड्रॉ रहा था.

अफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे को टेस्ट सीरीज में हराकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. विदेशी सरजमीं पर अफगान खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास के पन्नों पर अपनी जगह बना ली है. टेस्ट क्रिकेट में यह अफगानिस्तान की विदेशी सरजमीं (एशिया से बाहर) पर पहली सीरीज जीत है. इसलिए उनके लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं. इसके साथ ही, अफगानिस्तान विदेश में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है. यानी पहली विदेशी टेस्ट सीरीज में ही अफगान के लड़कों ने इतिहास रच दिया. दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाकर अपने नाम किया. अफगानिस्तान ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि, एशियाई टीमें अपने शुरुआती विदेशी दौरों में संघर्ष करती रही हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका को अपनी पहली विदेशी टेस्ट सीरीज जीतने में 9-9 सीरीज लगी थी. वहीं अफगानिस्तान ने यह उपलब्धि अपने पहले ही प्रयास में हासिल कर ली. दूसरे टेस्ट में अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 157 रन पर सिमट गई थी, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 363 रन बनाकर मुकाबले में जोरदार वापसी की. दूसरे टेस्ट में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को उनकी दूसरी पारी में 205 रन पर समेटते हुए 278 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया. पहले टेस्ट में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पहली पारी में बड़े स्कोर बनाए थे, जिसके कारण वह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

राशिद खान का शानदार प्रदर्शन

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया. दूसरे टेस्ट में राशिद ने कुल 11 विकेट (पहली पारी में चार और दूसरी में सात) लिए.

तीनों सीरीज जीतीं (AFG vs ZIM)

टेस्ट सीरीज के अलावा अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की. वनडे सीरीज में भी उन्होंने जिम्बाब्वे को 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.

अफगानिस्तान के लिए बढ़िया संकेत

यह जीत न केवल अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि यह उनकी टीम के बढ़ते आत्मविश्वास और कौशल को भी दर्शाती है. इस उपलब्धि के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से आने वाले समय में और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.
error: Content is protected !!