आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद अपने कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत लगाने की अपील की और जीत का भरोसा जताया. दिल्ली में सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे.
अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं. आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं. आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा. दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा. हम जरूर जीतेंगे.’
“AAP” लगातार चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने के इरादे से चुनाव में उतरने जा रही है, लेकिन इस बार उसे 10 साल की एंटी इंनकंबेंसी का सामना करना होगा. “आप” का मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है, जबकि कांग्रेस ने अपने उदय से पहले लगातार तीन बार जीत हासिल की है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
चुनाव से जुड़ी अहम तारीख
Delhi विधानसभा चुनावकी तारीखें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषित की हैं. 10 जनवरी को गजेट नोटिफिकेशन जारी होगा, 17 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे, 18 जनवरी को नामांकन की जांच होगी, 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी, और 10 फरवरी तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 2697 स्थानों पर 13033 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. सभी पोलिंग बूथों को वेब कास्टिंग किया जाएगा और 70 पोलिंग बूथों का पूरा नियंत्रण महिलाओं के पास होगा.
आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है; पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं 2015 में पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी.