अन्य खबरेंपोकरण मिलिट्री स्टेशन में संदिग्ध शख्स की घुसपैठ, सेना ने पकड़ा, पूरी...

पोकरण मिलिट्री स्टेशन में संदिग्ध शख्स की घुसपैठ, सेना ने पकड़ा, पूरी रात चली पूछताछ

राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण मिलिट्री स्टेशन में एक संदिग्ध शख्स को सेना के जवानों ने पकड़ा है। यह शख्स स्टेशन की तारबंदी को पार कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। सेना ने सोमवार देर रात उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम हसीद फरीदी उर्फ बबलू बताया। उसने खुद को लखनऊ के अमीनाबाद का निवासी बताया, लेकिन उसकी भाषा और गतिविधियों ने जवानों का शक गहरा दिया।

बिना पहचान के मिला संदिग्ध

संदिग्ध के पास से कोई आईडी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास केवल एक बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े और एक मोबाइल चार्जर था, लेकिन मोबाइल नहीं था।

लोकेशन का रिकॉर्ड नहीं मिला

पूछताछ में शख्स ने अपनी ठहरने की जगह बताई थी, लेकिन वेरिफिकेशन में वहां उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। उसने मोबाइल फोन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी।

पुलिस करेगी आगे की जांच

मिलिट्री इंटेलिजेंस की शुरुआती पूछताछ के बाद संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अब संयुक्त जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस मामले में गंभीर खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि पहले भी इस क्षेत्र से पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं।

पहले भी पकड़े गए संदिग्ध

  • 6 अक्टूबर 2024: इसी क्षेत्र से सेना ने चार संदिग्धों को पकड़ा था। उनकी कार से 91 आर्मी की नई यूनिफॉर्म, हेलमेट, जूते, बेल्ट, और अन्य सामान बरामद हुआ था।
  • उन संदिग्धों को भी पूछताछ के बाद नाचना पुलिस को सौंपा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण मिलिट्री स्टेशन में एक संदिग्ध शख्स को सेना के जवानों ने पकड़ा है। यह शख्स स्टेशन की तारबंदी को पार कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। सेना ने सोमवार देर रात उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम हसीद फरीदी उर्फ बबलू बताया। उसने खुद को लखनऊ के अमीनाबाद का निवासी बताया, लेकिन उसकी भाषा और गतिविधियों ने जवानों का शक गहरा दिया।

बिना पहचान के मिला संदिग्ध

संदिग्ध के पास से कोई आईडी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास केवल एक बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े और एक मोबाइल चार्जर था, लेकिन मोबाइल नहीं था।

लोकेशन का रिकॉर्ड नहीं मिला

पूछताछ में शख्स ने अपनी ठहरने की जगह बताई थी, लेकिन वेरिफिकेशन में वहां उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। उसने मोबाइल फोन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी।

पुलिस करेगी आगे की जांच

मिलिट्री इंटेलिजेंस की शुरुआती पूछताछ के बाद संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अब संयुक्त जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस मामले में गंभीर खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि पहले भी इस क्षेत्र से पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं।

पहले भी पकड़े गए संदिग्ध

  • 6 अक्टूबर 2024: इसी क्षेत्र से सेना ने चार संदिग्धों को पकड़ा था। उनकी कार से 91 आर्मी की नई यूनिफॉर्म, हेलमेट, जूते, बेल्ट, और अन्य सामान बरामद हुआ था।
  • उन संदिग्धों को भी पूछताछ के बाद नाचना पुलिस को सौंपा गया था।
error: Content is protected !!