Indira Gandhi के किरदार में धांसू लग रही हैं Kangana Ranaut, फैंस ने कमेंट में लिखा- राष्ट्रीय पुरस्कार उनका इंतजार कर रहा है …

0
86

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया ट्रेलर भी जारी किया है. जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लोगों को उनका अभिनय काफी प्रभावशाली लग रहा है और लोगों का कहना हैं कि इस फिल्म में उनका शानदार अभिनय उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिला सकता है.

कंगना रनौत की इमरजेंसी साल 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित है. फिल्म सीबीएफसी की सेंसरशिप आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रही, जिसके कारण फिल्म की रिलीज में देरी हुई और कुछ दृश्य हटा दिए गए. मामला कोर्ट तक पहुंचा जिसके बाद मेकर्स फिल्म में बदलाव करने पर राजी हो गए. इमरजेंसी अब रिलीज के लिए तैयार है और 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. उससे पहले अब कंगना ने नए ट्रेलर से लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया है. इसमें अनुपम खेर का प्रभावी अंदाज देखा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here