छत्तीसगढअकलतरापार्ट 6 - जानकारी लेना है तो इंजीनियर से लो मै क्या...

पार्ट 6 – जानकारी लेना है तो इंजीनियर से लो मै क्या बता पाउंगा, इंजीनियर बताएगा – सीएमओ नपा चांपा


चांपा। रामबांधा तालाब के पास स्थित मां समलेश्वरी मंदिर के बगल से बना हुआ रोड सीधे मेहर पैलेस को जोड़ता है, जिस रोड का दस्तावेज नगर पालिका परिषद चांपा में मौजूद नहीं है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार पुराने दस्तावेजों का जखीरा प्रार्थी को थमा दिया गया है वो भी आधा अधुरा, जिसमें पुरानी जानकारी मौजूद है। लेकिन नए बने रोड की जानकारी के लिए इंजीनियर से बात करने पर वे जानकारी देने हिचकिचा रहे है। जिस पर नपा चांपा के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर से बिहान खबर की टीम ने वर्सन लेने की बात कही गई तो उन्होनंे कहा मै क्या बता पाउंगा, इंजीनियर ही बता पाएगा। इंजीनियर की उपस्थिति में काम हुआ है। जिसमें लगातार यही बात सामने आ रही है कि निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी-कर्मचारियों ने ठेकेदार से मिलकर निजी व्यक्ति को ऐसा लाभ पहुंचा दिया, जिसमें निजी व्यक्ति को हमेशा फायदा मिलता रहेगा। लेकिन उस रोड की जानकारी बताने नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, ठेकेदार, जनप्रतिनिधि सहित तमाम रोड निर्माण की जानकारी सार्वजनिक कर पाने बगले झांकने लगते है। अब देखना यह है कि रामबांधा तालाब के पास स्थित मां समलेश्वरी मंदिर के बगल से बना हुआ रोड जो सीधी मेहर पैलेस को जोड़ती है आखिर उसे किसने और किसके कहने पर बनाया है और उस रोड को बनाने की लागत कहां से आई। फिलहाल नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारी जानकारी देने हिला हवाला करते नजर आ रहे है। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस मामले को संज्ञान लेने के बजाए चुप्पी साधनी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। रामबांधा तालाब के पास स्थित मां समलेश्वरी मंदिर के बगल से बना हुआ रोड सीधे मेहर पैलेस को जोड़ता है, जिस रोड का दस्तावेज नगर पालिका परिषद चांपा में मौजूद नहीं है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार पुराने दस्तावेजों का जखीरा प्रार्थी को थमा दिया गया है वो भी आधा अधुरा, जिसमें पुरानी जानकारी मौजूद है। लेकिन नए बने रोड की जानकारी के लिए इंजीनियर से बात करने पर वे जानकारी देने हिचकिचा रहे है। जिस पर नपा चांपा के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर से बिहान खबर की टीम ने वर्सन लेने की बात कही गई तो उन्होनंे कहा मै क्या बता पाउंगा, इंजीनियर ही बता पाएगा। इंजीनियर की उपस्थिति में काम हुआ है। जिसमें लगातार यही बात सामने आ रही है कि निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद चांपा के अधिकारी-कर्मचारियों ने ठेकेदार से मिलकर निजी व्यक्ति को ऐसा लाभ पहुंचा दिया, जिसमें निजी व्यक्ति को हमेशा फायदा मिलता रहेगा। लेकिन उस रोड की जानकारी बताने नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, ठेकेदार, जनप्रतिनिधि सहित तमाम रोड निर्माण की जानकारी सार्वजनिक कर पाने बगले झांकने लगते है। अब देखना यह है कि रामबांधा तालाब के पास स्थित मां समलेश्वरी मंदिर के बगल से बना हुआ रोड जो सीधी मेहर पैलेस को जोड़ती है आखिर उसे किसने और किसके कहने पर बनाया है और उस रोड को बनाने की लागत कहां से आई। फिलहाल नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारी जानकारी देने हिला हवाला करते नजर आ रहे है। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस मामले को संज्ञान लेने के बजाए चुप्पी साधनी शुरू कर दी है।
error: Content is protected !!