अन्य खबरेंचांपा नगर के उपपंजीयक पर लगे आरोपों की सच्चाई सही या गलत,...

चांपा नगर के उपपंजीयक पर लगे आरोपों की सच्चाई सही या गलत, कब होगी जांच शुरू प्रार्थी को इंतजार, क्या प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत को मिल पायेगा न्याय या परिवार सहित दर दर पड़ेगा भटकना


चांपा। नगर के उपपंजीयक कार्यालय का यह कारनामा समझ से परे है कि आखिरकार दो मंजिला मकान को रिक्त भूमि किसके कहने पर बनाया गया। साथ ही उसकी रजिस्ट्री भी रिक्त भूमि के रूप में कर दी गई। नगर के उपपंजीयक कार्यालय का यह कारनामा लोगों के बीच चर्चा का विषय है। हालांकि प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत अपने परिवार के साथ दर दर की ठोकर खा रहा है। प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत ने जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर और एसपी से फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत भी की है। लेकिन नतीजा सिफर नजर आ रहा है। मामले में प्रार्थी ने उपपंजीयक पर यह आरोप लगाया है कि आखिर उपपंजीयक ने दो मंजिला मकान को रिक्त भूमि के रूप में रजिस्ट्री क्यों किया?
चाम्पा निवासी कन्हैया लाल थवाईत पिता बलदाउ थवाईत कि रामबांधा तालाब चैपाटी के पास स्थित भूमि ख.नं. 895/16/घ रकबा 0.007 हेक्टेयर पर अपना दो मंजिला मकान को चांपा निवासी सुनील कुमार शर्मा पिता बद्री प्रसाद शर्मा के पास 70 लाख रूपये में विक्रय करने का पक्का सौदा 08 फरवरी 2024 को किया था। जिस पर क्रेता सुनील कुमार शर्मा ने विक्रयशुदा दो मंजिला मकान को विक्रय पत्र में रिक्त भूमि दर्ज कर राजस्व चोरी करते हुए विक्रय राशि 14 लाख 78 हजार 700 रूपये दर्ज कराया है। जिसके राजस्व चोरी की शिकायत को लेकर राजस्व वसूलने के लिए प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत द्वारा शिकायत प्.देकर प्रशासन से गुहार लगाया गया है। लेकिन प्रशासन भी आम जनता को लेकर भ्रष्ट लोगों के सामने नतमस्तक नजर आ रहा है। वहीं नगर के लोगों के बीच चर्चा जोरों पर है कि आखिर रातों रात दो मंजिला को ढहा कर रिक्त कर दिया गया। प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत बताया कि शिकायत करने के बाद रातों रात उनके मकान को ढहा कर रिक्त भूमि बना दिया और मलबा भी बगल के खाली जमीन पर रख दिया है। फिलहाल प्रशासन के उपर आरोप लगना लाजिमी है लेकिन प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत को जिला प्रशासन न्याय दिला पायेगा? क्या प्रार्थी के दो मंजिला मकान के नुकसान का भरपाई हो पायेगा? क्या उपपंजीयक पर लगे आरोपों की जांच हो पायेगी? इन तमाम प्रश्नों के जवाब का इंतजार जनता को रहेगा। फिलहाल जिले में राज्य के मुखिया के आने के कारण सभी जनप्रतिनिधि और जिले के अधिकारी कार्यक्रम में व्यस्त नजर आए। अब देखने वाली बात होगी कि प्रार्थी कन्हैया को न्याय मिलेगा या सभी बातों को दरकिनार कर प्रार्थी को अपने परिवार सहित दर दर की ठोकर खाने मजबूर होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। नगर के उपपंजीयक कार्यालय का यह कारनामा समझ से परे है कि आखिरकार दो मंजिला मकान को रिक्त भूमि किसके कहने पर बनाया गया। साथ ही उसकी रजिस्ट्री भी रिक्त भूमि के रूप में कर दी गई। नगर के उपपंजीयक कार्यालय का यह कारनामा लोगों के बीच चर्चा का विषय है। हालांकि प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत अपने परिवार के साथ दर दर की ठोकर खा रहा है। प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत ने जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर और एसपी से फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत भी की है। लेकिन नतीजा सिफर नजर आ रहा है। मामले में प्रार्थी ने उपपंजीयक पर यह आरोप लगाया है कि आखिर उपपंजीयक ने दो मंजिला मकान को रिक्त भूमि के रूप में रजिस्ट्री क्यों किया? चाम्पा निवासी कन्हैया लाल थवाईत पिता बलदाउ थवाईत कि रामबांधा तालाब चैपाटी के पास स्थित भूमि ख.नं. 895/16/घ रकबा 0.007 हेक्टेयर पर अपना दो मंजिला मकान को चांपा निवासी सुनील कुमार शर्मा पिता बद्री प्रसाद शर्मा के पास 70 लाख रूपये में विक्रय करने का पक्का सौदा 08 फरवरी 2024 को किया था। जिस पर क्रेता सुनील कुमार शर्मा ने विक्रयशुदा दो मंजिला मकान को विक्रय पत्र में रिक्त भूमि दर्ज कर राजस्व चोरी करते हुए विक्रय राशि 14 लाख 78 हजार 700 रूपये दर्ज कराया है। जिसके राजस्व चोरी की शिकायत को लेकर राजस्व वसूलने के लिए प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत द्वारा शिकायत प्.देकर प्रशासन से गुहार लगाया गया है। लेकिन प्रशासन भी आम जनता को लेकर भ्रष्ट लोगों के सामने नतमस्तक नजर आ रहा है। वहीं नगर के लोगों के बीच चर्चा जोरों पर है कि आखिर रातों रात दो मंजिला को ढहा कर रिक्त कर दिया गया। प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत बताया कि शिकायत करने के बाद रातों रात उनके मकान को ढहा कर रिक्त भूमि बना दिया और मलबा भी बगल के खाली जमीन पर रख दिया है। फिलहाल प्रशासन के उपर आरोप लगना लाजिमी है लेकिन प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत को जिला प्रशासन न्याय दिला पायेगा? क्या प्रार्थी के दो मंजिला मकान के नुकसान का भरपाई हो पायेगा? क्या उपपंजीयक पर लगे आरोपों की जांच हो पायेगी? इन तमाम प्रश्नों के जवाब का इंतजार जनता को रहेगा। फिलहाल जिले में राज्य के मुखिया के आने के कारण सभी जनप्रतिनिधि और जिले के अधिकारी कार्यक्रम में व्यस्त नजर आए। अब देखने वाली बात होगी कि प्रार्थी कन्हैया को न्याय मिलेगा या सभी बातों को दरकिनार कर प्रार्थी को अपने परिवार सहित दर दर की ठोकर खाने मजबूर होना पड़ेगा।
error: Content is protected !!