जगदलपुर,
सोमवार की दोपहर संयुक्त आपरेशन से वापस लौटते समय नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट होनें की घटना में 8 डीआरजी जवान सहित वाहन का चालक शहीद हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर, बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे संयुक्त नक्सल आपरेशन से वापस लौटते समय नक्सलियों द्वारा जवानों को निशाना बनाने के लिये आईईडी बम लगाया गया था। जैसे ही आप दोपहर दो बजे के आसपास जवानों की गाड़ी कुटरू क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अम्बोली गांव के पास पहुंची ही थी कि आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी के 8 जवान सहित वाहन का चालक इस घटना में शहीद हो गए। इस घटना के बाद जवानों के शवों को लेने एक टीम मौके के लिये रवाना हो गई है।
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जिसमें अब तक 5 माओवादियों के शव मिले और हमारा एक जवान शहीद हो गया। आज हमारी टीम वापस लौट रही थी इसी बीच बीजापुर जिले के अंबेली इलाके में माओवादियों ने एक आईईडी लगाया था, जिसकी चपेट में सुरक्षा बलों का एक वाहन आ गया, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए, जल्द ही पूरी जानकारी जारी की जाएगी।