भारतीय महिला टीम 10 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में रेगुलर कप्तान नजर नहीं आएंगी.
साल 2025 में भारत की महिला क्रिकेट टीम अपने घर में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होने जा रहा है. बीसीसीआई ने इस होम वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज में आराम दिया गया है. उनकी जगह नए खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है.
हरमनप्रीत कौर को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में चोट के बाद आराम दिया गया है. उनके अलावा रेणुका सिंह को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते स्क्वाड से बाहर रखा गया है। रेणुका ने पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.
स्मृति मंधाना बनीं कप्तान
हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालेंगी. दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है. इस बार स्क्वाड में राघवी बिष्ट और सायाली सतघरे को भी शामिल किया गया है, जो सीरीज के दौरान डेब्यू कर सकती हैं.
आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड
कप्तान – स्मृति मंधाना
उपकप्तान – दीप्ति शर्माप्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सायाली सतघरे
भारत बनाम आयरलैंड महिला वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 10 जनवरी, राजकोट
दूसरा वनडे- 12 जनवरी, राजकोट
तीसरा वनडे- 15 जनवरी, राजकोट