बिलासपुर,
बेलगहना के भनवारटंक जंगल में बाघिन विचरण करने आई थी. यहां से देर रात तक बाघिन मरवाही वन मंडल के गौरेला रेंज जंगल की ओर लौट गई. इसके साथ ही आसपास क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. वहीं, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे बाघिन पर नजर रखे हुए हैं. ताकि कोई भी व्यक्ति बाघिन को नुकसान न पहुंचाए. शनिवार की देर रात बाधिन जंगल के रास्ते से भ्रमण करती हुई आगे बढ़ गई. रविवार की सुबह तक वह मरवाही वन मंडल के गौरेला रेंज के जंगल पहुंच गई है. मरवाही वन मंडल के अधिकारी व कर्मचारी बाधिन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.