छत्तीसगढअकलतरापत्रकार मुकेश की हत्या मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी...

पत्रकार मुकेश की हत्या मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को दबोचा…जानिए मास्टरमाइंड तक कैसे पहुंची टीम

बीजापुर,

पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या के मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले का मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकार को गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी को हैदराबाद से बीजापुर लाने की तैयारी है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार सुरेश पत्रकार मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है। इस हत्याकांड में शामिल 3 सगे भाइयों समेत चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

एसआईटी के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने इसकी पुष्टि की है। इस जानकारी देते हुए SIT के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने बताया कि आरोपी को हैदराबाद हिरासत में लिया है और अब उससे पूछताछ की जाएगी। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर है, जो पत्रकार मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार है।

आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकार द्वारा बनाई गई सड़क में भ्रष्टाचार किए जाने का खुलासा किया था, जिसके बाद मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने मिलकर 1 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की अंजाम दिया और पत्रकार की डेड बॉडी को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और सबूत से छेड़छाड़ करने के मामले में दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया था।

200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तब हुई गिरफ्तारी  

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में अपने ड्राइवर के ठिकाने पर छिपा हुआ था। पुलिस ने मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकरीबन 300 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तब जाकर मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार किया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बीजापुर, पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या के मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले का मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकार को गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी को हैदराबाद से बीजापुर लाने की तैयारी है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार सुरेश पत्रकार मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है। इस हत्याकांड में शामिल 3 सगे भाइयों समेत चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं। एसआईटी के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने इसकी पुष्टि की है। इस जानकारी देते हुए SIT के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने बताया कि आरोपी को हैदराबाद हिरासत में लिया है और अब उससे पूछताछ की जाएगी। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर है, जो पत्रकार मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार है। आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकार द्वारा बनाई गई सड़क में भ्रष्टाचार किए जाने का खुलासा किया था, जिसके बाद मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने मिलकर 1 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की अंजाम दिया और पत्रकार की डेड बॉडी को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और सबूत से छेड़छाड़ करने के मामले में दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया था। 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तब हुई गिरफ्तारी   बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में अपने ड्राइवर के ठिकाने पर छिपा हुआ था। पुलिस ने मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकरीबन 300 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तब जाकर मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार किया जा सका।
error: Content is protected !!