छत्तीसगढअकलतराघर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने सराफा कारोबारी की हत्या कर दी...जानिए...

घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने सराफा कारोबारी की हत्या कर दी…जानिए पूरा मामला

कोरबा,

कोरबा में रविवार रात एक बड़ी घटना सामने आई है। ज्वेलरी शाॅप के संचालक की घर में घुसकर धारधार हथियार से मार दिया। इसके बाद दो नकाबपोश बदमाश घटनास्थल से व्यापारी की सफेद रंग की कार लेकर भाग निकले। दुकान से घर लौटे गोपाल राय सोनी के बेटे ने उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर भागे, जहां डाॅक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकेबंदी की गई और सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार पॉवर हॉउस रोड स्थित एसएस प्लाजा में संचालित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी रविवार की रात करीब 10 बजे घर पर थे। इस दौरान दो बदमाश गोपाल राय के घर घुसे और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान उनकी पत्नी ही घर पर मौजूद थीं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी उनकी कार (क्रेटा गाड़ी क्रमांक JH01CC4455) को लेकर भाग निकले। कुछ देर बाद परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें सामने कमरे में गोपाल राय की खून से लथपथ लाश पड़ी नजर आई।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीएसपी भूषण एक्का, सायबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी समेत बड़ी संख्या में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घर में घुसकर हत्या की गयी है। बदमाशों ने घर से क्या लूटपाट किया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हालांकि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

कोरबा, कोरबा में रविवार रात एक बड़ी घटना सामने आई है। ज्वेलरी शाॅप के संचालक की घर में घुसकर धारधार हथियार से मार दिया। इसके बाद दो नकाबपोश बदमाश घटनास्थल से व्यापारी की सफेद रंग की कार लेकर भाग निकले। दुकान से घर लौटे गोपाल राय सोनी के बेटे ने उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर भागे, जहां डाॅक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकेबंदी की गई और सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार पॉवर हॉउस रोड स्थित एसएस प्लाजा में संचालित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी रविवार की रात करीब 10 बजे घर पर थे। इस दौरान दो बदमाश गोपाल राय के घर घुसे और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान उनकी पत्नी ही घर पर मौजूद थीं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी उनकी कार (क्रेटा गाड़ी क्रमांक JH01CC4455) को लेकर भाग निकले। कुछ देर बाद परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें सामने कमरे में गोपाल राय की खून से लथपथ लाश पड़ी नजर आई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीएसपी भूषण एक्का, सायबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी समेत बड़ी संख्या में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घर में घुसकर हत्या की गयी है। बदमाशों ने घर से क्या लूटपाट किया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हालांकि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
error: Content is protected !!