गरियाबंद,
छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या मामले में साय सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच, सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है। हमने मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में तेजी से कार्रवाई की और एसआईटी का गठन कर दिया है। पत्रकार सुरक्षा कानून पर भी काम हो रहा है, इसे जल्द लागू किया जाएगा। संभवत: पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने गरियाबंद मुख्यालय में 5 घंटे का समय बिताया। वहीं, मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सलवाद मुक्त करने की घोषणा भी की है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग लंबे समय से उठ रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जब सीएम से पूछा गया कि “हर बार पत्रकार सुरक्षा कानून की बात होती है, पर यह क्यों पास नहीं हो पाता? तो उन्होंने जवाब दिया कि आप हमारी सरकार के कार्यों का विश्लेषण कर सकते हैं, लेकिन हमारी मंशा साफ है।
मुख्यमंत्री साय रविवार को गरियाबंद के प्रवास थे। इस दौरान उन्होंने 338 करोड़ रुपए से अधिक के 193 विभिन्न विकास कामों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इनमें 219.03 करोड़ रुपए के 149 विकास कामों का भूमिपूजन और 119.77 करोड़ रुपए के 44 विकास कामों का लोकार्पण शामिल हैं। साथ ही विभागीय स्टॉलो का निरीक्षण कर हितग्राहियो को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया।