दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले PM मोदी ने रविवार को दिल्ली जनता को 12 हजार करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात दी. नमो कॉरिडोर के उद्घाटन करने के बाद पीएम ने रोहिणी पहुंच जापानी पार्क में जनसभा को संबाेधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को एक बार फिर आपदा सरकार बताया. इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने 35 मिनट तक दिए अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाला और शीशमहल जैसे मामलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- दिल्ली की आपदा सरकार के पास न कोई विजन है, न ही इन्हे दिल्ली वालों की परवाह है. हर मौसम काे इन्होंने आपादकाल बना दिया. जब सबके सामने काला चिठ्ठा उजागर किया तो मुझ पर भड़कने लगे.
विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे है. बीतें 3 दिनों में पीएम मोदी का यह तीसरा दौरा है. रविवार को प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक 4,600 करोड़ की लागत से बने 13 कि.मी. लंबी सेक्शन का उद्घाटन किया.
रोहिणी के जापानी पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो राज्य सरकार देखी है वो किसी ‘आपदा’ से कम नहीं है. ये आपदा वालों ने दिल्ली को बेहाल कर दिया है. पार्किंग के अभाव में लड़ाई झगड़े होते हैं. दिल्ली के कारोबारी एवं व्यापारी भी आपदा से तंग आ चुके हैं. ये आपदा वाले किसी भी हालत में दिल्ली का विकास कर ही नहीं सकते. उन्होंने कहा दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है, आपदा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे.
पीएम मोदी ने कहा दिल्लीवालों को बीजेपी पर भरोसा है. देश ने भी तीसरी बार बीजेपी को मौका दिया. हमें विश्वास है कि दिल्ली में कमल खिलने वाला है. दिल्ली में जितने काम है वो सिर्फ केंद्र की बीजेपी सरकार ही कर रही है. दिल्ली में बड़े बड़े संस्थानों का जिम्मा भी केंद्र सरकार के पास है. दिल्ली मेट्रो के विस्तार का काम केंद्र की बीजेपी सरकार.
पीएम ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक ताक़त बनने जा रहा है. इस गौरवशाली यात्रा में देश की राजधानी दिल्ली का क़दम से क़दम मिलकर चलना ज़रूरी है.दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाना है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी राष्ट्र प्रथम के लिए समर्पित है. बीजेपी सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है, दिल्ली को ‘आप-दा’ से बचाना होगा. भाजपा ही दिल्ली का विकास कर सकती है.
पीएम ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदावालों की नीयत और निष्ठा पर ही सवाल है. जनलोकपाल के मुद्दे पर इस पार्टी का जन्म दिया, भ्रष्टाचार हटाना उनका मुख्य मुद्दा था. इस पार्टी के ज्यादातर नेताओं पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के मुकदमे हैं. शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, गरीबों के इलाज के नाम पर किसने जनता के पैसे लूटे, प्रदूषण से लड़ाई के नाम पर किसने करोड़ों का खेल किया.
उन्होंने कहा ये सिर्फ झूठा आरोप लगाते हैं. शीशमहल इनके झूठ का उदाहरण है। कोविड के वक्त ये शीशमहल बनवा रहे थे. आज लोग इन्हें आपदा कहते हैं. ये मुझ पर भड़क रहे हैं. देखिए दिल्ली का क्या हाल बना रखा है. गर्मी आती है तो पीने के पानी के लिए मारामारी, बरसात आती है तो जलभराव, सर्दी आती है तो प्रदूषित हवा में सांस लेना मुश्किल.
इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने झुग्गी में रहने वाले लोगों को स्वाभिमान अपार्टमेंट दिए हैं. दिल्ली के जिस जिस इलाक़े में स्वाभिमान अपार्टमेंट की फोटो लेकर जाइए. उन्हें बताइए कि ये मोदी की गारंटी है कि आपको भी इस तरह का पक्का मकान मिलेगा. मेरे लिए तो आप ही मोदी हैं.