बिलासपुर,
बिलासपुर सरकंडा थाने से चंद कदमों की दूरी पर सड़क किनारे चल रहे ढाबे पर ग्राहकों को खुलेआम शराब पराेसी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ढाबे में रोज ही पुलिसकर्मियों का आना जाना भी लगा रहता है। इसके बाद भी ढाबा संचालक के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इसके पीछे का कारण ढाबा संचालक की पुलिसकर्मियों से मिलीभगत बताई जा रही है। ढाबे में शराबखोरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सरकंडा थाने के पास एसईसीएल मुख्यालय के सामने एक ढाबा संचालित हाे रहा है। इस ढाबे में प्रतिदिन शाम ढलते ही नशेड़ियों की भीड़ लगने लगती है। थाने के सामने ही चलने वाले इस ढाबे में ग्राहकों को खुलेआम शराब परोसी जाती है। जानकारों की माने तो इसी ढाबे से सरकंडा थाने के लिए बंदियों को खाना सप्लाई किया जाता है। इसके साथ ही थाने के कर्मचारियों का यहां पर आना जाना भी लगा रहता है। इसके बाद भी ढाबा संचालक बेखौफ होकर अपने ग्राहकों को शराब परोस रहा है। यहां आने वाले लोग टेबल पर शराब की बोतल रखकर पैग लगाते हैं। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों की नजर इन पर नहीं पड़ रही है। इधर पुलिस के अधिकारी शहर में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और परोसने वालों पर कार्रवाई का लगातार दावा कर रहे हैं। शनिवार की रात से वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस के इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। सवाल ये उठता है कि किसके संरक्षण में ढाबा संचालक लोगों को खुलेआम शराब परोस रहा है क्या इसे पुलिस का जरा भी खौफ नहीं या ढाबे संचालक को संरक्षण देने में हाथ है????
आबकारी अमले को भी नहीं लग रही भनक…
शहर के भीतर ढाबे की आड़ में लोगों को शराब परोस रहे इस ठिकाने की भनक आबकारी अमले को भी नहीं है। मुख्य मार्ग पर चल रहे इस ढाबे में रोज ही शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। इसके बाद भी आबकारी अमले ने इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकार बताते है कि यहां पर आबकारी अमले के कुछ जवान भी आते रहते हैं।