छत्तीसगढअकलतराअखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति एवं समाजिक संगठनों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर...

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति एवं समाजिक संगठनों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में केंडल मार्च निकाला।

बिलासपुर,

बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति एवं प्रेस क्लब बिलासपुर, समाजिक संगठनों के संयुक्त रूप से केंडल मार्च निकाला और विरोध प्रकट किया केंडल मार्च देवकीनंदन चौक से लेकर सिम्स चौक तक निकाला गया उसके पश्चात सभी ने एक स्वर में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की और कड़ी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के लिए पत्रकारिता करना अब आसान नहीं रहा प्रदेश के किसी न किसी जिले ब्लॉक में पत्रकार प्रताड़ना का शिकार हो रहा है ये कहना अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ठेकेदार के द्वारा एवं उसके साथ शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनकी सम्पति को कुर्क करने एवं फांसी की मांग की इसके अलावा पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद देने की मांग की है।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश परिहार, प्रदेश समिति के उतपलसेन गुप्ता, डी पी गोस्वामी, अमित संतवानी, ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग पर जोर देते हुए राज्यपाल से अनुरोध किया पत्रकार सुरक्षा कानून का जो ड्राफ्ट उनके पास विगत दो वर्षो से रखा हुआ है या तो उसे विधानसभा वापस भेजे या उसे पास करते हुए कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़े जिससे छत्तीसगढ़ के पत्रकार स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता कर सकें और उन्हें सुरक्षा मिल सकें।

इसके अलावा प्रेस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष इरशाद खान, समाजिक कार्यकर्त्ता प्रिया शुक्ला, नंद कश्यप, प्रथमेश मिश्रा ने पत्रकार को न्याय मिले और अपराधी सलाखो के पीछे भेजा जाये और उन पर कड़ी कार्यावही की मांग की।
पत्रकार की हत्या के विरोध में अधिक संख्या में जिले के पत्रकार,समाजिक कार्यकर्त्ता देवकीनंदन चौक में मौजूद रहें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर, बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति एवं प्रेस क्लब बिलासपुर, समाजिक संगठनों के संयुक्त रूप से केंडल मार्च निकाला और विरोध प्रकट किया केंडल मार्च देवकीनंदन चौक से लेकर सिम्स चौक तक निकाला गया उसके पश्चात सभी ने एक स्वर में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की और कड़ी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के लिए पत्रकारिता करना अब आसान नहीं रहा प्रदेश के किसी न किसी जिले ब्लॉक में पत्रकार प्रताड़ना का शिकार हो रहा है ये कहना अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ठेकेदार के द्वारा एवं उसके साथ शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनकी सम्पति को कुर्क करने एवं फांसी की मांग की इसके अलावा पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद देने की मांग की है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश परिहार, प्रदेश समिति के उतपलसेन गुप्ता, डी पी गोस्वामी, अमित संतवानी, ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग पर जोर देते हुए राज्यपाल से अनुरोध किया पत्रकार सुरक्षा कानून का जो ड्राफ्ट उनके पास विगत दो वर्षो से रखा हुआ है या तो उसे विधानसभा वापस भेजे या उसे पास करते हुए कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़े जिससे छत्तीसगढ़ के पत्रकार स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता कर सकें और उन्हें सुरक्षा मिल सकें। इसके अलावा प्रेस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष इरशाद खान, समाजिक कार्यकर्त्ता प्रिया शुक्ला, नंद कश्यप, प्रथमेश मिश्रा ने पत्रकार को न्याय मिले और अपराधी सलाखो के पीछे भेजा जाये और उन पर कड़ी कार्यावही की मांग की। पत्रकार की हत्या के विरोध में अधिक संख्या में जिले के पत्रकार,समाजिक कार्यकर्त्ता देवकीनंदन चौक में मौजूद रहें  
error: Content is protected !!