जशपुर,
जशपुर भाजपा के दिग्गज नेता, भाजपा के जिला महामंत्री भरत सिंह जशपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष बनाये गए है। थोड़ी देर पहले ही जिलाध्यक्षो की सूची जारी हुई है। भरत सिंह भाजपा के कई जिम्मेदारी वाले दायित्वो का निर्वहन कर चुके नेता तो हैं ही साथ ही साथ इन्हें राजनीति के अच्छे जानकार और नीतिज्ञ के तौर पर भी जाना जाता है।
भरत सिंह के अलावे जिलाध्यक्ष की दौड़ में कई नेताओं के नाम चल रहे थे लेकिन आख़िर में भरत सिंह के नाम पर मूहर लगी। इनके नाम की घोषणा होते ही भाजपाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।