छत्तीसगढअकलतरापत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के विरोध में बिलासपुर प्रेस क्लब की अगुवाई...

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के विरोध में बिलासपुर प्रेस क्लब की अगुवाई में निकाला गया कैंडल मार्च .सरकार के लचर रवैये के खिलाफ समाज के सभी वर्ग आक्रोशित

बिलासपुर,

बस्तर बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या से समाज के सभी वर्ग में आक्रोश नजर आ रहा है। रविवार की दोपहर मौन जुलूस निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद बिलासपुर प्रेस क्लब की अगुवाई में देवकीनंदन दीक्षित चौक से सदर बाजार तक कैंडल मार्च निकाला गया।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला समाजसेवी नंद कश्यप सहित कई सोशल वर्कर्स ने इस आयोजन में भाग लेकर सहभागिता निभाई। हाथों में पोस्टर बैनर लिए पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने नारे लगाते हुए सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। सभी लोगों ने एक स्वर में राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने की मांग की। आप की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने इसे राज्य सरकार की नाकामी बताया।

छत्तीसगढ पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कांग्रेस शासनकाल मे पारित पत्रकार सुरक्षा कानून को राज्यपाल के पास लंबित होने की जानकारी देते हुए कहा की जरूरत पडने पर राज्यपाल से मुलाकात कर इस कानून को लागू कराने की मांग की जायेगी। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष गोविंओभीद शर्मा ने भी पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने की मांग दोहराई। इस अवसर पर पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर, बस्तर बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या से समाज के सभी वर्ग में आक्रोश नजर आ रहा है। रविवार की दोपहर मौन जुलूस निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद बिलासपुर प्रेस क्लब की अगुवाई में देवकीनंदन दीक्षित चौक से सदर बाजार तक कैंडल मार्च निकाला गया। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला समाजसेवी नंद कश्यप सहित कई सोशल वर्कर्स ने इस आयोजन में भाग लेकर सहभागिता निभाई। हाथों में पोस्टर बैनर लिए पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने नारे लगाते हुए सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। सभी लोगों ने एक स्वर में राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने की मांग की। आप की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने इसे राज्य सरकार की नाकामी बताया। छत्तीसगढ पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कांग्रेस शासनकाल मे पारित पत्रकार सुरक्षा कानून को राज्यपाल के पास लंबित होने की जानकारी देते हुए कहा की जरूरत पडने पर राज्यपाल से मुलाकात कर इस कानून को लागू कराने की मांग की जायेगी। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष गोविंओभीद शर्मा ने भी पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने की मांग दोहराई। इस अवसर पर पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!