चांपा,
नगर के रामबांधा तालाब के किनारे बने दो मंजिला मकान का पंजीयन खाली जमीन के दाम पर हो गया। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर, एसपी से की है। लेकिन नतीजा सिफर रहा और मकान देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गई। दिन रात जेसीबी और मजदूर लगाकर बने हुए दो मंजिला मकान को धाराशायी कर दिया गया लेकिन यह समझ से परे है कि दो मंजिला मकान को उपपंजीयक चांपा के द्वारा खाली जमीन के रूप में पंजीयन क्यों की गई?
आपको बता दें कि चाम्पा निवासी कन्हैया लाल थवाईत पिता बलदाउ थवाईत ने रामबांधा तालाब चैपाटी स्थित भूमि ख.नं. 895/16/घ रकबा 0.007 हेक्टेयर भूमि पर स्थित अपना दो मंजिला मकान को चांपा निवासी सुनील कुमार शर्मा पिता बद्री प्रसाद शर्मा के पास 70 लाख रूपये में विक्रय करने का पक्का सौदा 08 फरवरी 2024 को किया था। जिस पर क्रेता सुनील कुमार शर्मा ने विक्रयशुदा दो मंजिला मकान को विक्रय पत्र में रिक्त भूमि दर्ज कर राजस्व चोरी करते हुए विक्रय राशि 14 लाख 78 हजार 700 रूपये दर्ज कराया है। जिसके राजस्व की हुई चोरी को लेकर राजस्व वसूलने सहित प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत द्वारा दी गई रकम को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है।
वहीं प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत ने अपनी आजीविका और परिवार के पालन पोषण का हवाला देकर जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई है। साथ ही उपपंजीयक चांपा पर फर्जी रजिस्ट्री का आरोप लगा कार्रवाई कराने की बात कही है। वहीं प्रार्थी कन्हैया लाल थवाईत ने यह भी बताया कि शिकायत की बात पता चलते ही कुछ ही दिनों में मकान को पूरा ढहा दिया गया है। फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई उचित कार्रवाई की जाती है या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।