दिल्ली,
दिल्ली में जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी संघर्ष तेज हो गया है. चुनाव आयोग जल्द ही तारीखें घोषित करेगा. PM मोदी के कल के भाषण के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन पर पलटवार किया और 10 सालों में उनके द्वारा किए गए कामों का हिसाब मांगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आनन फानन में बनाया गया अधूरा हिसाब है. मैं पूरा हिसाब दिल्ली के चुनावी मैदान में दूंगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कामकाजी महिलाओं के लिए बनाए गए हॉस्टल ब्लॉक ‘सुषमा भवन’ के उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ बच्चे मेरे घर आए थे और मैंने उनसे पूछा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए क्या किया? उसमें से एक बच्चे ने बताया कि उन्होंने अपने लिए एक बड़ा शीश महल बनाया है. उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए थे, तो कहते थे कि वे सरकारी गाड़ी या सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन आज दिल्ली की जनता के पैसे से शीश महल बनवा दिया. केजरीवाल जी, आपको दिल्ली की जनता से जवाब देना होगा.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा. किसके पैसे से 6 करोड़ के डिजाइनर मार्बल लगाए जाते हैं, किसके पैसे से 6 करोड़ के मॉडर्नाइज्ड पर्दे लगाए जाते हैं, किसके पैसे से 70 लाख के ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए जाते हैं, किसके पैसे से 64 लाख की टीवी लगाई गई, किसके पैसे से 50 लाख की कारपेट बिछाई गई, किसके पैसे से 36 लाख रुपये के सजावटी पिलर बनाए गए हैं, दिल्लीवासियों को पानी देने का कोई हिसाब नहीं है, और आपके चार लोगों के परिवार के लिए 15 करोड़ रुपये का जल प्रणाली लगाया गया है. दिल्ली की जनता आपको इसका जवाब देगी.