बिलासपुर,
छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक नए तरीका का क्राईम शुरू हो गया है. यहां अब कार को किराये में लेकर इसकी आड़ में क्राइम किया जा रहा है. ये जानना आपको बहुत जरूरी है, कि कैसे इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा है और आप ने भी अपनी कार किसी को किराये पर दी है तो आप भी इससे अलर्ट हो जाए. बिलासपुर निवासी सपना मिश्रा ने Swift Dzire ली. इसके बाद किस्त जमा करने में जब उन्हें परेशानी हुई तो वे मोहम्मद शकलेन के संपर्क में आई, लेकिन इसके बाद सपना मिश्रा मुसीबत में पड़ गई है और अब उन्होंने पुलिस से मदद मांगी है. पुलिस ने इस मामले में अब जांच शुरू कर दी है.
दरअसल महिला की गाड़ी को किराए में लेकर युवक ने गाड़ी दूसरे व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया. साथ ही वह किराए के पैसे भी देना बंद कर दिया है. परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत की है. इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक वीआईपी कॉलोनी सरकंडा दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली सपना मिश्रा पति मिथलेश मिश्रा (38) ने साल 2023 में स्वीप्ट डिजायर खरीदी थी. बुकिंग नहीं मिलने पर महिला को किस्त जमा करने में दिक्कत हो रही थी. फिर उन्होंने मोहम्मद शकलेन ऊर्फ रेहान शुभम बिहार निवासी को 21 मार्च 2024 को 11 माह के एग्रीमेंट कर किराए में दी थी. सात माह तक इकरानामा के शर्तों के अनुसार राशि देता था. पिछले दो माह से मोहम्मद शकलेन ना किराया दिया है और ना ही गाड़ी के बारे में बता रहा है.