अन्य खबरेंमहाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम,...

महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन, अब ऐसे मिलेगा मिनटों में Ticket

लखनऊ,

महाकुंभ 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। योगी सरकार कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। देश के साथ-साथ विदेशों में भी महाकुंभ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक कुंभ मेले के लिए रोड शो निकाला जा रहा है। ताकि दुनिया के कोने-कोने से लोग प्रयागराज आए और भारत के सबसे बड़े धार्मिक मेले में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त करें।

भारतीय रेलवे की अनूठी पहल

इसी बीच डिजिटल महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने अनूठी पहल की है। अब महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को टिकट के लिए लंबी लाइन लगानी नहीं पड़ेगी। रेल कर्मियों की जैकेट पर खास तरह के क्यूआर कोड अंकित किए जाएंगे। जिसे स्कैन करने के बाद रेल टिकट बनेंगे। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने यह कदम उठाया है। इस पहल से यात्रियों को राहत मिलेगी और उन्हें घंटो टिकट के लिए लाइन लगना नहीं पड़ेगा।

क्यूआर कोड से बनेंगे रेल टिकट

महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल ने डिजिटल तकनीक के उपयोग से टिकटिंग प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए एक अभिनव पहल शुरू की है। इस बारे में बताते हुए प्रयागराज रेल मण्डल के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान, रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी प्रयागराज जंक्शन पर हरे रंग की जैकेट पहन कर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इन जैकेट्स के पीछे एक क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप यात्रियों को बिना लाइन में खड़े अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा।

नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन

प्रयागराज रेल मण्डल की इस पहल से श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइनों से बचते हुए आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि महाकुम्भ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को टिकट लाइन की समस्या से भी दूर रखेगी। सीनियर पीआरओ ने बताया कि रेलवे कर्मी क्यूआर कोड वाली जैकेट पहनकर रेलवे परिसर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे, जिससे श्रद्धालुओं आसानी से टिकट बुक कर सके। साथ ही क्यूआर कोड के माध्यम से यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। उत्तर मध्य रेलवे की यह पहल डबल इंजन सरकार की डिजिटल इंडिया और डिजिटल महाकुम्भ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो महाकुम्भ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को भी एक अनोखा और सुखद अनुभव प्रदान करेगा।

संगम स्थल के लिए चलेंगी नि:शुल्क बसें

इसके अलावा प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशन से संगम तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क बसें चलेंगी। महाकुंभ के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 550 शटल बसों का संचालन करने जा रहा है। महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर 10 रूटों पर 24 घंटे बसों का संचालन होगा। सामान्य दिनों में शहर से लेकर देहात तक 17 रूटों पर शटल बसें चलेंगी। पहली बार दरियाबाद से गोविंदपुर व एयरपोर्ट से बांगड़ धर्मशाला तक बस चलने वाली हैं।

भारतीय रेलवे से पहले महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बड़ा कदम उठाया है। श्रद्धालुओं और मेला प्राधिकरण की सुविधा के लिए IMD ने एक समर्पित वेबपेज https://mausam.imd.gov.in/mahakumbh/ लॉन्च किया है, जो महाकुंभ क्षेत्र के मौसम का सटीक पूर्वानुमान और पल-पल की जानकारी उपलब्ध कराएगा। इस वेबपेज पर महाकुंभ क्षेत्र के मौसम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। मौसम विभाग के इस पहल से श्रद्धालु मौसम से जुड़ी किसी भी असुविधा से बच सकेंगे और उन्हें अपनी यात्रा सेफ बनाने में मदद मिलेगी।

सबसे बड़ा धार्मिक मेला

महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है। इसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आकर स्नान करते हैं। इस मेले के महत्व को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

लखनऊ, महाकुंभ 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। योगी सरकार कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। देश के साथ-साथ विदेशों में भी महाकुंभ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक कुंभ मेले के लिए रोड शो निकाला जा रहा है। ताकि दुनिया के कोने-कोने से लोग प्रयागराज आए और भारत के सबसे बड़े धार्मिक मेले में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त करें।

भारतीय रेलवे की अनूठी पहल

इसी बीच डिजिटल महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने अनूठी पहल की है। अब महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को टिकट के लिए लंबी लाइन लगानी नहीं पड़ेगी। रेल कर्मियों की जैकेट पर खास तरह के क्यूआर कोड अंकित किए जाएंगे। जिसे स्कैन करने के बाद रेल टिकट बनेंगे। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने यह कदम उठाया है। इस पहल से यात्रियों को राहत मिलेगी और उन्हें घंटो टिकट के लिए लाइन लगना नहीं पड़ेगा।

क्यूआर कोड से बनेंगे रेल टिकट

महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल ने डिजिटल तकनीक के उपयोग से टिकटिंग प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए एक अभिनव पहल शुरू की है। इस बारे में बताते हुए प्रयागराज रेल मण्डल के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान, रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी प्रयागराज जंक्शन पर हरे रंग की जैकेट पहन कर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इन जैकेट्स के पीछे एक क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप यात्रियों को बिना लाइन में खड़े अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा।

नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन

प्रयागराज रेल मण्डल की इस पहल से श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइनों से बचते हुए आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि महाकुम्भ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को टिकट लाइन की समस्या से भी दूर रखेगी। सीनियर पीआरओ ने बताया कि रेलवे कर्मी क्यूआर कोड वाली जैकेट पहनकर रेलवे परिसर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे, जिससे श्रद्धालुओं आसानी से टिकट बुक कर सके। साथ ही क्यूआर कोड के माध्यम से यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। उत्तर मध्य रेलवे की यह पहल डबल इंजन सरकार की डिजिटल इंडिया और डिजिटल महाकुम्भ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो महाकुम्भ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को भी एक अनोखा और सुखद अनुभव प्रदान करेगा।

संगम स्थल के लिए चलेंगी नि:शुल्क बसें

इसके अलावा प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशन से संगम तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क बसें चलेंगी। महाकुंभ के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 550 शटल बसों का संचालन करने जा रहा है। महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर 10 रूटों पर 24 घंटे बसों का संचालन होगा। सामान्य दिनों में शहर से लेकर देहात तक 17 रूटों पर शटल बसें चलेंगी। पहली बार दरियाबाद से गोविंदपुर व एयरपोर्ट से बांगड़ धर्मशाला तक बस चलने वाली हैं। भारतीय रेलवे से पहले महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बड़ा कदम उठाया है। श्रद्धालुओं और मेला प्राधिकरण की सुविधा के लिए IMD ने एक समर्पित वेबपेज https://mausam.imd.gov.in/mahakumbh/ लॉन्च किया है, जो महाकुंभ क्षेत्र के मौसम का सटीक पूर्वानुमान और पल-पल की जानकारी उपलब्ध कराएगा। इस वेबपेज पर महाकुंभ क्षेत्र के मौसम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। मौसम विभाग के इस पहल से श्रद्धालु मौसम से जुड़ी किसी भी असुविधा से बच सकेंगे और उन्हें अपनी यात्रा सेफ बनाने में मदद मिलेगी।

सबसे बड़ा धार्मिक मेला

महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है। इसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आकर स्नान करते हैं। इस मेले के महत्व को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती हैं।
error: Content is protected !!