2008 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग नामक टूर्नामेंट की शुरुआत की, जो इस प्रारूप में एक क्रांति साबित हुई और खेल में आने वाली कुछ बेहतरीन चीजों को पेश किया. आइए जानते कि आईपीएल में सबसे पहली सेंचुरी किसने मारी थी.
क्रिकेट के इतिहास में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने कई यादगार लम्हे दिए हैं, लेकिन जब बात इसके शुरुआती पलों की होती है, तो एक नाम सबसे पहले जुबां पर आता है – ब्रेंडन मैक्कलम. जी हां, इस धांसू बल्लेबाज ने आईपीएल के पहले ही मैच में ऐसी पारी खेली थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम हैं. इन्होंने ही 2008 में आईपीएल में धमाल मचाया था.
किसने जड़ी थी IPL में पहली सेंचुरी।
18 अप्रैल 2008 का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक था. उस दिन बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया. बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनके लिए बुरा साबित हुआ.
कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में ब्रैंडन मैक्कुलम और सौरव गांगुली मैदान पर उतरे. दोनों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. पहले चार ओवर में ही टीम ने 50 रन पूरे कर लिए. हालांकि, गांगुली और रिकी पोंटिंग के विकेट गिरने के बावजूद मैक्कलम ने रन बनाने की रफ्तार कम नहीं होने दी.
ब्रैंडन मैक्कुलम ने की थी छक्कों की बरसात
मैक्कलम ने 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे. उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. उनकी इस पारी की बदौलत कोलकाता ने 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम यह लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही.
मैक्कलम की इस पारी ने न सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स को शानदार जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल को भी दुनिया भर में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी इस ऐतिहासिक पारी को आज भी आईपीएल के सबसे यादगार पलों में गिना जाता है.
ब्रैंडन मैक्कुलम की यह सेंचुरी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में आज भी ताजा है. यह दिखाती है कि कैसे एक शानदार शुरुआत किसी लीग या टूर्नामेंट की दिशा बदल सकती है.