जशपुर,
बड़ी ख़बर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र से आ रही है। यहाँ के समडमा स्टेट हाईवे के पास सड़क दुर्घटना में एक साथ 3 युवकों की मौत हो गयी है जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
तपकरा थाना प्रभारी ठाकुर खोमराज सिंह ने बताया कि बीती रात तकरीबन साढ़े 10 बजे पैशन प्रो बाईक पर सवार युवक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक पर सवार तीनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक की स्थिति काफी गम्भीर है। आईसीयू में उसका ईलाज चल रहा है। चारों युवक बासाझाल के रहने हैं। इस घटना के बाद बासाझाल गांव में मातम पसर गया है।