क्राइमतीन चिटफंड कंपनी के 7 डायरेक्टरों को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार,...

तीन चिटफंड कंपनी के 7 डायरेक्टरों को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल में ऑपरेशन राहत चला कर तीन चिटफंड कम्पनियों के 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। उक्त कम्पनियों के ऊपर जिले समेत राज्य भर में करोड़ो की ठगी के मामले दर्ज थे। प्रदेश भर में चिटफंड के मामलो में एक साथ सर्वाधिक गिरफ्तारी बिलासपुर पुलिस ने की है। जानकारी के अनुसार थाना मस्तूरी में माई क्लीक डील डॉटकॉम कम्पनी म विरुद्ध 15 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का अपराध दर्ज हैं। इसी तरह जीएन गोल्ड कम्पनी व रोजवैली होटल एंड इंटरटेनमेंट कम्पनी के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं।

एसएसपी पारुल माथुर द्वारा उक्त कम्पनियों के आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने के लिये थाना मस्तूरी,तोरवा,सिरगिट्टी के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। टीम ने बैंक डिटेल व दस्तावेज प्राप्त कर जानकारी जुटा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पश्चिम बंगाल में डेरा डाला। वहां क़ई दिनों तक कैम्प कर मिदनापुर, बारासात, दमदम 24 परगना से 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया। व एक आरोपी को प्रोड्सक्शन रिमांड में लाया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में माई क्लिक डॉट कॉम कम्पनी के शामिल आरोपी:-

सुमन बेनर्जी उम्र 51 वर्ष निवासी 24 परगना, नवीन राव उम्र 36 वर्ष निवासी हावड़ा पश्चिम बंगाल,ज्योतिर्मय प्रधान उम्र 30 वर्ष जिला मेदनीपुर पश्चिम बंगाल, पल्लव चक्रवर्ती उम्र 54 वर्ष जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल,संदीप दुलाई उम्र 43 वर्ष जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया। इसी तरह रोजवेली होटल इंटरटेनमेंट कम्पनी का आरोपी अबीर कुंडू को एसके देव रोड 5 बीएन लेन पाटी पुकुर कोलकाता पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया। जीएन गोल्ड कम्पनी के आरोपी शैलेन्द्र बन गोस्वामी थाना कुरूद जिला धमतरी को गिरफ्तार किया। रोजवैली कम्पनी के विरुद्ध थाना तोरवा व मस्तूरी के अलावा कोरबा,कवर्धा,जगदलपुर ,बलरामपुर,सरगुजा,बेमेतरा,कोरिया में भी अपराध दर्ज हैं। आरोपी कम्पनी ने करोड़ो रूपये जमा करवा के बदले में बॉन्ड भी दिया है लेकिन पैसा वापसी के समय फरार हो गए। कंपनी की कुर्की कार्यवाही हेतु कलेक्टर को पत्राचार किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल में ऑपरेशन राहत चला कर तीन चिटफंड कम्पनियों के 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। उक्त कम्पनियों के ऊपर जिले समेत राज्य भर में करोड़ो की ठगी के मामले दर्ज थे। प्रदेश भर में चिटफंड के मामलो में एक साथ सर्वाधिक गिरफ्तारी बिलासपुर पुलिस ने की है। जानकारी के अनुसार थाना मस्तूरी में माई क्लीक डील डॉटकॉम कम्पनी म विरुद्ध 15 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का अपराध दर्ज हैं। इसी तरह जीएन गोल्ड कम्पनी व रोजवैली होटल एंड इंटरटेनमेंट कम्पनी के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं। एसएसपी पारुल माथुर द्वारा उक्त कम्पनियों के आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने के लिये थाना मस्तूरी,तोरवा,सिरगिट्टी के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। टीम ने बैंक डिटेल व दस्तावेज प्राप्त कर जानकारी जुटा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पश्चिम बंगाल में डेरा डाला। वहां क़ई दिनों तक कैम्प कर मिदनापुर, बारासात, दमदम 24 परगना से 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया। व एक आरोपी को प्रोड्सक्शन रिमांड में लाया गया। गिरफ्तार आरोपियों में माई क्लिक डॉट कॉम कम्पनी के शामिल आरोपी:- सुमन बेनर्जी उम्र 51 वर्ष निवासी 24 परगना, नवीन राव उम्र 36 वर्ष निवासी हावड़ा पश्चिम बंगाल,ज्योतिर्मय प्रधान उम्र 30 वर्ष जिला मेदनीपुर पश्चिम बंगाल, पल्लव चक्रवर्ती उम्र 54 वर्ष जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल,संदीप दुलाई उम्र 43 वर्ष जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया। इसी तरह रोजवेली होटल इंटरटेनमेंट कम्पनी का आरोपी अबीर कुंडू को एसके देव रोड 5 बीएन लेन पाटी पुकुर कोलकाता पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया। जीएन गोल्ड कम्पनी के आरोपी शैलेन्द्र बन गोस्वामी थाना कुरूद जिला धमतरी को गिरफ्तार किया। रोजवैली कम्पनी के विरुद्ध थाना तोरवा व मस्तूरी के अलावा कोरबा,कवर्धा,जगदलपुर ,बलरामपुर,सरगुजा,बेमेतरा,कोरिया में भी अपराध दर्ज हैं। आरोपी कम्पनी ने करोड़ो रूपये जमा करवा के बदले में बॉन्ड भी दिया है लेकिन पैसा वापसी के समय फरार हो गए। कंपनी की कुर्की कार्यवाही हेतु कलेक्टर को पत्राचार किया गया हैं।
error: Content is protected !!