छत्तीसगढअकलतराअचानक गायब हो गया इलाके का एक व्यापारी ! सब के सब...

अचानक गायब हो गया इलाके का एक व्यापारी ! सब के सब हैरान हैं ! लापता होने की ये है वजह, पढिये पूरी खबर

जशपुर,

इलाके के एक व्यापारी और समाज सेवक सरदार सिंह भाटिया पिछले 36 घण्टे से लापता है। इनके परिजन और ग्रामीणों द्वारा इन्हें लगातार ढूंढा जा रहा है लेकिन अभी तक इनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। आखिरी में सरदार सिंह भाटिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट तुमला थाने में दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी उनकी अभी तक कोई खबर नहीं है। 

सरदार सिंह भाटिया गनझियाडीह चौक पर स्थित एक ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक होने के साथ साथ समाजसेवी भी हैं। बताते हैं कि कल गनझिया डीह के आस पास एक सड़क दुर्घटना हुई थी। दुर्घटना को लेकर सरदार सिंह भाटिया को खबर लगी कि उनके नाती का एक्सीडेंट हो गया है। इसी खबर के बाद से सरदार सिंह लापता हो गए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी एक दुर्घटना की खबर सुनकर सरदार सिंह भाटिया लापता हो गए थे उस वक़्त काफी मुश्किल से उन्हें ढूंढा गया था। इस बार भी जब उन्होंने नाती के एक्सीडेंट की खबर सुनी और लापता हो गए।हांलाकि उनके नाती को कुछ भी नहीं हुआ वो पूरी तरह स्वस्थ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

जशपुर, इलाके के एक व्यापारी और समाज सेवक सरदार सिंह भाटिया पिछले 36 घण्टे से लापता है। इनके परिजन और ग्रामीणों द्वारा इन्हें लगातार ढूंढा जा रहा है लेकिन अभी तक इनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। आखिरी में सरदार सिंह भाटिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट तुमला थाने में दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी उनकी अभी तक कोई खबर नहीं है।  सरदार सिंह भाटिया गनझियाडीह चौक पर स्थित एक ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक होने के साथ साथ समाजसेवी भी हैं। बताते हैं कि कल गनझिया डीह के आस पास एक सड़क दुर्घटना हुई थी। दुर्घटना को लेकर सरदार सिंह भाटिया को खबर लगी कि उनके नाती का एक्सीडेंट हो गया है। इसी खबर के बाद से सरदार सिंह लापता हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी एक दुर्घटना की खबर सुनकर सरदार सिंह भाटिया लापता हो गए थे उस वक़्त काफी मुश्किल से उन्हें ढूंढा गया था। इस बार भी जब उन्होंने नाती के एक्सीडेंट की खबर सुनी और लापता हो गए।हांलाकि उनके नाती को कुछ भी नहीं हुआ वो पूरी तरह स्वस्थ है।
error: Content is protected !!