बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न रेल खंडों में अधोसंरचना विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इन कार्यों के दौरान साइट पर विभिन्न प्रकार की मशीनरी, विद्युत प्रवाहित तार, और अन्य उपकरण उपयोग में रहते हैं। बाहरी और अनजान व्यक्तियों के संपर्क में आने पर ये घातक साबित हो सकते हैं। इसी संदर्भ में, दिनांक 24 नवंबर 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खरसिया स्टेशन पर एक व्यक्ति विद्युत केबल चोरी के प्रयास में पकड़ा गया। घटना के समय निर्माण कार्य जारी था। इस दौरान उक्त व्यक्ति को करंट लगने से चोट आई। तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि वे रेलवे स्टेशनों और रेल लाइनों के आसपास चल रहे कार्यों के नजदीक न जाएं। बिजली के खुले तार, ओएचई लाइन और अन्य मशीनरी के कारण गंभीर खतरे की संभावना रहती है। रेल प्रशासन प्रत्येक निर्माण स्थल पर संरक्षा के सभी उपायों को सुनिश्चित करती है तथा वहां पर कार्यरत सभी कर्मी भी संरक्षा का पालन करते है। तथापि रेलवे प्रशासन का यह प्रयास है कि ऐसे किसी भी हादसों से बचने के लिए नागरिक जागरूक रहें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।