मुंबई में नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने खास तैयारी की है. मुंबई में हवा के प्रदुषण को देखते हुए पटाखों पर बैन लगा दिया गया है. नए साल में गेटवे ऑफ इंडिया में आतिशबाजी नहीं कर पाएंगे. मुंबई पुलिस ने हुड़दंग और किसी भी अपातकलीन स्थिति से निपटने खास तैयारी की है. इस बार नए साल के उत्सव मनाने के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध, कानून व्यवस्था, यातायात उल्लंघन और नशे में गाड़ी चलाने जैसे मुद्दों पर ध्यान देते हुए 15 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्पेशल यूनिट्स तैनात की गई हैं.
मुंबई 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 1 बजे तक और परमिट रूम सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे. पार्क भी आधी रात तक खुले रहेंगे. मुंबई में हमेशा से अच्छी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और नए साल के जश्न पर कोई रोक नहीं है. नियमों का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति नए साल का जश्न मना सकता है.
हर बार की तरह इस बार भी मुंबई पुलिस ने शहर में सेफ न्यू ईयर के लिए पूरे बंदोबस्त कर लिए हैं. मुंबई में पब्लिक और प्राइवेट जगहों के अलावा पूरे शहर में लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है.
पब्लिक प्लेसेज के लिए, मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन ने कहा, “गेटवे पर होने वाले सार्वजनिक प्रदर्शन में आतिशबाजी की अनुमति नहीं है. फिर भी, इन इलाकों में भारी भीड़ होने की उम्मीद है, इसलिए स्टैग्स और परिवारों के लिए अलग-अलग बाड़े बनाए गए हैं. गिरगांव चौपाटी और जुहू बीच इलाकों में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी टावर और पूरी रोशनी होगी.”
भारी भीड़ को देखते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध, कानून व्यवस्था, यातायात उल्लंघन और नशे में गाड़ी चलाने जैसे मुद्दों पर ध्यान देते हुए 15 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्पेशल यूनिट्स भी तैनात की गई हैं.
वहीं साल के पहले दिन 1 जनवरी को सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. पूरे दिन 1:30 बजे से रात 8 बजे तक विशेष आरती की जाएगी और दर्शन का समय 3:15 बजे से रात 10:30 बजे तक होगा.
मुंबई पुलिस कई जगहों पर नाकेबंदी करेगी, ज्यादा ट्रैफिक वाले इलाकों में पेट्रोल और फिक्स्ड पॉइंट सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जाएगी. नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ स्पेशल कैंपेन भी चलाया जाएगा.