आपने एक कहावत तो बखूबी सुनी होगी, चोरी के लिए भी अक्ल की होती है। ये कहावत हरियाणा के उन बेवकूफ चोरों पर बखूबी फिट बैठती है, जिन्होंने पूरी मशक्कत के बाद एक एटीएम रूम को तोड़ने की सफल कोशिश की। हालांकि एटीएम मशीन (ATM machine) ले जाने की जगह पासबुक प्रिंटिंग मशीन को उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। मामले का खुलासा तब हुआ, जब लोगों ने एटीएम को टूटा पाया।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा। इसके बाद से हरियाणा पुलिस और लोग सभी हैरान हैं। खबर पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे कि इतना गलत कैसे हो सकता है भाई।
दरअसल पूरा मामला हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari) जिले का है। चोरों ने शनिवार रात कोसली कस्बे में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की शाखा में सेंध लगाई। बैंक में डकैती की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें शर्मनाक साबित हुई। हालांकि वे कोई खास कीमती सामान नहीं ले जा सके। चोर केवल कुछ मामूली सामान लेकर भाग गए, जिसमें कागज, प्रिंटर, बैटरी और दूसरे अलग अलग उपकरण शामिल थे।
सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल
हालांकि कहानी में ट्विस्ट उस समय आया, जब पुलिस ने सीसीटीवी चेक की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो वे यह जानकर हैरान रह गए कि चोरों ने गलती से एटीएम समझकर पासबुक प्रिंटिंग मशीन चुराने की कोशिश की थी। चोरों ने खिड़की की ग्रिल काटकर बैंक में प्रवेश किया. उन्होंने स्ट्रांग रूम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास असफल रहे। निराश होकर चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर उन्हें डिएक्टिवेट करने के बाद तीन प्रिंटर, चार बैटरियां और डीवीआर चुराना सही समझा। अगली सुबह स्थानीय ग्रामीणों को चोरी का पता चला, जिन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस ने तब से मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की पहचान करने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की कोशिश में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
लोग बोले- क्या चोर बनेगा रे तू
मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स ने कमेंट्स की मानों झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा….कोई इतना गलत कैसे हो सकता है भाई। एक और यूजर ने लिखा…..चोरों का मोये मोये हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…..क्या चोर बनेगा रे तू।