साल 2025 की शुरुआत के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. आरबीआई की छुट्टियों की सूची में इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसलिए लोगों के मन में असमंजस है कि 1 जनवरी को बैंकों में छुट्टी होगी या नहीं.
भारतीय रिजर्व बैंक ने आधिकारिक छुट्टियों की सूची में 1 जनवरी 2025 की छुट्टी का जिक्र शायद नहीं किया है. यह कोई पंजीकृत छुट्टी नहीं है. इसलिए देशभर में बैंक बंद नहीं रहेंगे.
उम्मीद है कि ज्यादातर बैंकों में बैंक बंद रहने वाले हैं. इस दौरान ग्राहक अपना काम ऑनलाइन कर सकेंगे. मोबाइल बैंकिंग और एटीएम के जरिए भी काम किया जा सकेगा.
इन राज्यों में आज बंद हैं बैंक
नए साल की पूर्व संध्या के कारण 31 दिसंबर 2024 को सिक्किम और मिजोरम में बैंक बंद हैं. बैंक जाने से पहले आप आज ही अपनी बैंक शाखा से जानकारी ले सकते हैं कि बैंक बंद है या खुला है.
जनवरी 2025 में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे
जनवरी में रविवार और शनिवार की छुट्टियों को मिलाकर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. आइए देखते हैं जनवरी में बैंक की छुट्टियों की सूची
- · 1 जनवरी को नए साल के पहले दिन की वजह से कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- · 5 जनवरी को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- · 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती की वजह से चंडीगढ़ और हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे.
- · 11 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार, मिशनरी डे, पूरे देश में बैंक की छुट्टी रहेगी.
- · 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती और रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- · 13 जनवरी को लोहड़ी की वजह से पंजाब, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- · मकर संक्रांति और पोंगल के कारण 14 जनवरी को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रह सकते हैं.
- · तिरुवल्लुवर दिवस के कारण 15 जनवरी को तमिलनाडु में और तुसु पूजा के कारण पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे.
- · रविवार के कारण 19 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे.
- · नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के कारण 23 जनवरी को ओडिशा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
- · चौथा शनिवार होने के कारण 24 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- · गणतंत्र दिवस और रविवार के कारण 26 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- · सोनम लोसर के कारण 30 जनवरी को सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.