अन्य खबरेंएक्ट्रेस प्राजक्ता माली पर BJP विधायक ने की अभद्र टिप्पणी, महिला आयोग...

एक्ट्रेस प्राजक्ता माली पर BJP विधायक ने की अभद्र टिप्पणी, महिला आयोग सख्त, पुलिस को तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया

बीजेपी विधायक सुरेश धस ने एक्ट्रेस प्राजक्ता माली पर अभद्र टिप्पणी की है। एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग से की है। अभिनेत्री प्राजक्ता माली की शिकायत पर महिला आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए मुंबई पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

वहीं मराठी एक्ट्रेस प्राजक्ता माली ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने कहा था कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।

एक्ट्रेस प्राजक्ता माली ने आयोग में शिकायत ये भी कहा,”अनुचित और अपमानजनक टिप्पणियों ने उनके निजी और सामाजिक जीवन को प्रभावित किया है। अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि इन टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक सामग्री प्रसारित की गई। इसपर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने अपने एक्स हैंडल के जरिए बताया कि उसे प्राजक्ता माली की शिकायत मिली है और इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने कहा कि यह मामला गंभीर है और मुंबई पुलिस आयुक्त को तुरंत कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।

महिलाओं का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त

आयोग की यह प्रतिक्रिया एक्ट्रेस प्राजक्ता माली द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात करने के एक दिन बाद आयी है। फडणवीस ने प्राजक्ता माली और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि महिलाओं का अपमान करने की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को माली ने बीड जिले के भाजपा विधायक सुरेश धस से सरपंच हत्या मामले में एनसीपी नेता एवं मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाने की कोशिश में उनका नाम घसीटने के लिए माफी मांगने की मांग की थी।

बीजेपी विधायक बोले- मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार
आरोप और शिकायत के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी विधायक सुरेश धस ने कहा कि यह मुद्दा उनके लिए खत्म हो चुका है। वे परिणाम भुगतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संतोष देशमुख हत्याकांड और बीड में अपराध पर ध्यान भटकाने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बीजेपी विधायक सुरेश धस ने एक्ट्रेस प्राजक्ता माली पर अभद्र टिप्पणी की है। एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग से की है। अभिनेत्री प्राजक्ता माली की शिकायत पर महिला आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए मुंबई पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

वहीं मराठी एक्ट्रेस प्राजक्ता माली ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने कहा था कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। एक्ट्रेस प्राजक्ता माली ने आयोग में शिकायत ये भी कहा,”अनुचित और अपमानजनक टिप्पणियों ने उनके निजी और सामाजिक जीवन को प्रभावित किया है। अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि इन टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक सामग्री प्रसारित की गई। इसपर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने अपने एक्स हैंडल के जरिए बताया कि उसे प्राजक्ता माली की शिकायत मिली है और इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने कहा कि यह मामला गंभीर है और मुंबई पुलिस आयुक्त को तुरंत कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है। महिलाओं का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त आयोग की यह प्रतिक्रिया एक्ट्रेस प्राजक्ता माली द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात करने के एक दिन बाद आयी है। फडणवीस ने प्राजक्ता माली और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि महिलाओं का अपमान करने की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को माली ने बीड जिले के भाजपा विधायक सुरेश धस से सरपंच हत्या मामले में एनसीपी नेता एवं मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाने की कोशिश में उनका नाम घसीटने के लिए माफी मांगने की मांग की थी। बीजेपी विधायक बोले- मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार आरोप और शिकायत के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी विधायक सुरेश धस ने कहा कि यह मुद्दा उनके लिए खत्म हो चुका है। वे परिणाम भुगतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संतोष देशमुख हत्याकांड और बीड में अपराध पर ध्यान भटकाने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।
error: Content is protected !!