कल से साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी. नया साल एक नई शुरुआत का प्रतीक होता है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है और सही समय पर सही क्रियाएं करने से पूरे साल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं, अगर आप भी आने वाले साल में अपने जीवन में सकारात्कता और सफलता लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको साल के पहले दिन कुछ खास काम करना चाहिए. आइए जानते हैं कि नए साल के पहले दिन को आप कैसे मंगलमय बना सकते हैं.
- ब्रह्म मुहूर्त से करें दिन की शुरुआत – हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को अत्यंत शुभ माना गया है. यह समय सूर्योदय से लगभग डेढ़ घंटे पहले का होता है. ऐसा माना जाता है कि इस मुहूर्त में किए गए कार्यों का फल कई गुना अधिक होता है. इसलिए नए साल की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करें. प्रातः जल्दी उठकर ध्यान, योग और प्रार्थना करें. इस शुभ मुहूर्त में सकारात्मक विचारों के साथ नए साल का स्वागत करें.
- हथेलियों का दर्शन करें – धार्मिक मान्यता के अनुसार, हमारे हाथों में देवी लक्ष्मी, सरस्वती और भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए सुबह जागते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों का दर्शन करें और ‘कर दर्शन मंत्र’ का जाप करें:
“कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती। करमूले स्थितो ब्रह्मा, प्रभाते करदर्शनम्।।” इस मंत्र का जाप करने से दिनभर के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. - दान-पुण्य – हिंदू धर्म में दान को सबसे महत्वपूर्ण कार्य और बड़ा पुण्य माना गया है. नए साल के पहले दिन जरूरतमंदों और गरीबों की सहायता करें. खाने-पीने की वस्तुएं, कपड़े, या अन्य जरूरी सामान दान करें. दान करने से न केवल जरूरतमंदों को राहत मिलती है, बल्कि आपको आत्मिक सुख और संतोष भी प्राप्त होता है. यह वर्ष की शुरुआत का सबसे नेक और प्रभावी तरीका है.
- पूजा-पाठ – पूजा-पाठ से मन और घर का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक होता है. इसलिए साल के पहले दिन पूरे परिवार के साथ मिलकर भगवान की पूजा जरूर करें. घर के मंदिर में दीपक जलाएं, मंत्रों का उच्चारण करें और भगवान से प्रार्थना करें कि यह साल आपके जीवन में खुशहाली, स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए.
- संकल्प – नया साल नए संकल्पों का प्रतीक माना जाता है. इस दिन आपको कोई संकल्प जरूर लेना चाहिए. साल के पहले दिन यह संकल्प लें कि आप बुरी आदतों को त्यागेंगे और अच्छी आदतों को अपनाएंगे. चाहे वह स्वास्थ्य, शिक्षा, या किसी अन्य लक्ष्य से जुड़ा हो, नए साल का पहला दिन संकल्प लेने का सबसे सही समय है. नए साल के आगमन को शुभ और मंगलमय बनाने के लिए घर की अच्छे से साफ-सफाई करें. साथ ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर हंसी-खुशी समय बिताएं.