रोहित शर्मा इस मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए. 184 रनों से मिली हार पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है.
जिस चीज का डर था वही हुआ. टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा मुकाबला 184 रनों से हार गई. इससे टीम इंडिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. अगर टीम इंडिया चौथा और पांचवा टेस्ट जीत जाती तो वो फाइनल में एंट्री कर लेती, लेकिन अब उम्मीदें ना के बराबर रह गई हैं. मेलबर्न टेस्ट में भारत को 340 रनों के टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए रोहित सेना 155 रनों पर सिमट गई. हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का दर्द छलका है.
मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा ‘मैं आज जहां खड़ा हूं, वहीं खड़ा हूं, कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर कुछ नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे, यह निराशाजनक है. मानसिक तौर पर यह परेशान करने वाला है, लेकिन अभी स्थिति यही है, एक टीम के तौर पर हमें और मुझे कुछ चीजों पर गौर करने की जरूरत है.’
रोहित शर्मा ने सीरीज के आखिरी टेस्ट को लेकर कहा ‘सिडनी, हमारे पास एक टीम के रूप में आगे आकर वह करने का अवसर है जो हम कर सकते हैं, हम उस खेल को अच्छे से खेलने का प्रयास करेंगे.
मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसमें स्टीव स्मिथ की 140 रनों की बढ़िया पारी शामिल थी. फिर इंडिया पहली पारी में 369 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में कंगारू टीम ने 234 रन बनाए और 340 रनों का टारगेट सेट किया, इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम 155 रनों पर सिमट गई और 184 रनों से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो पैट कमिंस रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 6 विकेट निकाले.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.