रविवार को एक किन्नर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बदमाशो ने उसपर उस वक्त हमला किया जब वह एक दुकान में कुछ सामान खरीदने गयी थी।
घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की है। मृतक किन्नर का नाम गंगा उर्फ हर्ष उपाध्याय बताया जा रहा है। गोली के हमले में गंगा किन्नर की जान चली गयी। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले 8 जनवारी को भी इसके उपर 2 बदमाशों ने गोली से हमला किया था लेकिन तब ईलाज के बाद उसकी जान बच गयी थी लेकिन रविवार को हुए हमले में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
गंगा किन्नर पर हुए हमले की चर्चा देश भर के सोशल मीडिया में हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को सरकार की नाकामी से जोड़कर देख रहे है। यूजर्स इस घटना पर रिएक्शन देते हुए लिख रहे हैं कि “इस राज में किन्नर भी सेफ नहीं है “