डॉ. मोहन भागवत के छग प्रवास का चौथा दिन आज
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के छग प्रवास का आज चौथा दिन है. आज वे जागृति मंडल में ही रहेंगे. 31 दिसंबर को टोपलाल वर्मा के निवास में भोजन करेंगे. 1 जनवरी 2025 को दोपहर 1.15 बजे विमानतल में दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशी के चयन के लिए सर्वे कराएगी. प्रत्याशी चयन में सर्वे प्रमुख आधार बनेगी. दोनों ही पार्टी जीतने वाले कैंडिडेट पर भरोसा जताएगी.
प्रदेश में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में ठंड अब लोगों को सताने वाली है. अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क (ड्राय) रहेगा. तापमान में आज से गिरावट देखने को मिलेगी. दो जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 6 से 8 डिग्री तक गिरावट आएगी. रविवार को मनेन्द्रगढ़ भरतपुर जिले में बारिश हुई. सबसे अधिकतम 31.2 डिग्री में दर्ज किया गया. वहीं बलरामपुर एक बार फिर सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां 12.6 डिग्री दर्ज किया गया है.
रायपुर में आज के मुख्य कार्यक्रम
नाट्यशास्त्री
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में लगे स्वदेशी मेले में शाम 5:30 बजे से महाराष्ट्र मंडल और मराठी समाज के तत्वावधान में संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चों द्वारा राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी जायेगी.
भागवत कथा
पुजारी पार्क पचपेढ़ी नाका में शाम 4 से 7 बजे तक वृंदावनवासी कथावाचक श्रीहित ललित की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन.
दादा गुरुदेव की पूजा
भैरव सोसायटी स्थित श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर एवं श्रीजिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में प्रातः 9.30 बजे से सोमवती अमावस्या पर दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा होगी.
भूख हड़ताल
राजधानी रायपुर के घड़ी चौक के पास आज अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के पांच पदाधिकारियों भूख हड़ताल करेंगे.