भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीज मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाए हौ. नाथन लायन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रन नाबाद लौटे. चौथे दिन के तीसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह को एक बढ़िया गेंद पर विकेट मिला, लेकिन नो गेंद के चलते नाथन लायन बच गए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी ओवर मे जसप्रीत बुमराह का दिल टूट गया. उन्होंने एक बढ़िया गेंद डाली, जिस पर बल्लेबाज नाथन लियोन फंस गए, उन्होंने स्लिप में केएल राहुल का कैच थमा दिया, इसके बाद भी वो आउट होने से बच गए. ये नजारा देख बुमराह का दिल टूट गया. आखिर ऐसा क्यों हुआ, जानिए विस्तार से…
दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट में 4 दिन का खेल पूरा हो गया है. भारत के खिलाफक कंगारू टीम ने 333 रन की बढ़त हासिल कर ली है. मेलबर्न में मैच के चौथे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन लिए हैं. खेल के आखिर दिन में नाथन लायन (41* रन) और स्कॉट बोलैंड (10* रन) नाबाद लौटे. दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी हो चुकी है. ये जोड़ी आखिरी ओवर में टूटने जा रही थी, लेकिन नाथन लियोन को किस्मत का साथ मिला और वो बच गए.
कैसे टूटा बुमराह का दिल
दरअसल, चौथे दिन भारत के लिए पारी का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे. उन्होंने 82वें ओवर की चौथी गेंद पर लियोन को थर्ड स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया. यह एक गुड लेंथ बॉल थी. लियोन के बल्ले से लगकर थर्ड स्लिप में गेंद गई और राहुल ने कमाल का कैच लिया. टीम इंडिया के खिलाड़ी जश्न मनाने ही वाले थे कि अंपायर ने नो गेंद का इशारा किया, जिससे बॉलर जसप्रीत बुमराह का दिल टूट गया.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का रिकॉर्ड प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की ट्रॉफी में अब तक जसप्रीत बुमराह कमाल रहे हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा 29 विकेट हो चुके हैं. यह किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का नया रिकॉर्ड है. मेलबर्न में उनके अब 26 विकेट हो गए हैं, जो पिछले 110 वर्षों में इस मैदान पर किसी मेहमान गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं.
मेलबर्न टेस्ट मैच का हाल
अगर मेलबर्न टेस्ट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाकर टीम इंडिया को 369 रनों पर रोका था. फिर दूसरी पारी में कंगारू 9 विकेट खोकर 228 रन बना चुके हैं. उनके पास 333 रनों की लीड है. खेल का आखिरी दिन 30 दिसंबर को शुरू होगा. यह मैच कहीं भी जा सकता है.
दोनों देशों की प्लेइंग 11
भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.