Jasprit Bumrah ने वो कमाल कर दिया जो टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में नहीं हुआ था. ऐसा पहली बार हुआ है जब बॉलर ने 20 से कम के औसत के साथ 200 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बॉलर हैं. उनके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल का नाम है, जिन्होंने 20.97 की औसत के साथ टेस्ट क्रिकेट में 376 विकेट चटकाए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने 20 से कम की औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया है. यह उपलब्धि उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड का विकेट लेकर पूरी की. बुमराह ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे, और दूसरी पारी में भी अब तक 4 विकेट ले चुके हैं. इस बढ़िया प्रदर्शन के दम पर उन्होंने कई और भी रिकॉर्ड बनाए हैं.
टेस्ट में सबसे कम औसत के साथ 200 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 19.56 का औसत
ज्योल गार्नर – 20.34 का औसत
शॉन पोलाक – 20.39 का औसत
वकार यूनिस – 20.61 का औसत
ट्रेविस हेड का जन्मदिन किया खराब
29 दिसंबर 2024 को ट्रेविस हेड का 31वां जन्मदिन है. ऑस्ट्रेलिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन बुमराह ने उनके जन्मदिन का मजा किरकिरा कर दिया. हेड दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए.
200 विकेट, तेज गति और शानदार औसत
बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 44 मैचों में हासिल की. 19.38 की औसत से 200 विकेट लेकर बुमराह ने सबसे कम औसत का रिकॉर्ड बनाया है. वह भारत के सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 4 विकेट झटके और दूसरी पारी में भी अब तक 4 विकेट ले चुके हैं. इस दमदार प्रदर्शन के चलते वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में दोनों पारियों में 4+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. 21वीं सदी में मेलबर्न में यह कारनामा करने वाले वह डेल स्टेन (2008) के बाद दूसरे गेंदबाज हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड प्रदर्शन
2024-25 की ट्रॉफी में अब तक बुमराह 29 विकेट ले चुके हैं, जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का नया रिकॉर्ड है. मेलबर्न में उनके अब 26 विकेट हो गए हैं, जो पिछले 110 वर्षों में इस मैदान पर किसी मेहमान गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं.
मैच का हाल
अगर मेलबर्न टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, फिर भारतीय टीम पहली पारी में 369 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 208 रन बना चुकी है. आखिरी जोड़ी क्रीज पर है. उसके पास 313 रनों की लीड है.