अन्य खबरें‘गंगा की अविरल धारा, ना बंटे समाज हमारा…’, मन की बात में...

‘गंगा की अविरल धारा, ना बंटे समाज हमारा…’, मन की बात में पीएम मोदी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए एकता का दिया संदेश, बस्तर ओलंपिक की भी तरीफ की

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी रेडियो वार्ता ‘मन की बात’ के जरिए आज एक बार फिर देश की जनता से मुखातिब हुए. पीएम मोदी ने मन की बात के 117 वे एपिसोड में, जहां महाकुंभ की तैयारियों का जिक्र करते हुए देश की एकता का संदेश दिया. वहीं दूसरी तरफ बस्तर ओलंपिक की तारीफ करते हुए नक्सलगढ़ के नाम से जानें जाने वाले बस्तर में नई क्रांति की शुरुआत करार दिया.

मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ पर कहा- ‘अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है. इस समय वहां संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। मुझे याद है, अभी कुछ दिन पहले जब मैं प्रयागराज गया था तो हेलिकॉप्टर से पूरा कुंभ क्षेत्र देखकर दिल प्रसन्न हो गया था. इतना विशाल! इतना सुंदर! इतनी भव्यता! साथियो, महाकुंभ की विशेषता सिुर्फ इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है.’

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान संविधान को लेकर भी कई बातें कही. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है. उन्होंने कहा, “2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं. हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है.”

पीएम मोदी ने संविधान से जुड़ा वेबसाइट किया लांच

पीएम मोदी ने कहा, “देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट लांच किया. प्रधानमंत्री ने मन की बात के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से इस वेबसाइट का हिस्सा बनने का आग्रह किया. इस वेबसाइट में आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं. अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं.”

बस्तर ओलंपिक नई क्रांति- पीएम मोदी

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बस्तर ओलंपिक का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, “बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ. पहली बार बस्तर ओलंपिक से वहां एक नई क्रांति जन्म ले रही है. पहली बार में ही बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरव गाथा है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी रेडियो वार्ता ‘मन की बात’ के जरिए आज एक बार फिर देश की जनता से मुखातिब हुए. पीएम मोदी ने मन की बात के 117 वे एपिसोड में, जहां महाकुंभ की तैयारियों का जिक्र करते हुए देश की एकता का संदेश दिया. वहीं दूसरी तरफ बस्तर ओलंपिक की तारीफ करते हुए नक्सलगढ़ के नाम से जानें जाने वाले बस्तर में नई क्रांति की शुरुआत करार दिया.

मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ पर कहा- ‘अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है. इस समय वहां संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। मुझे याद है, अभी कुछ दिन पहले जब मैं प्रयागराज गया था तो हेलिकॉप्टर से पूरा कुंभ क्षेत्र देखकर दिल प्रसन्न हो गया था. इतना विशाल! इतना सुंदर! इतनी भव्यता! साथियो, महाकुंभ की विशेषता सिुर्फ इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है.’ पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान संविधान को लेकर भी कई बातें कही. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है. उन्होंने कहा, “2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं. हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है.” पीएम मोदी ने संविधान से जुड़ा वेबसाइट किया लांच पीएम मोदी ने कहा, “देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट लांच किया. प्रधानमंत्री ने मन की बात के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से इस वेबसाइट का हिस्सा बनने का आग्रह किया. इस वेबसाइट में आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं. अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं.” बस्तर ओलंपिक नई क्रांति- पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बस्तर ओलंपिक का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, “बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ. पहली बार बस्तर ओलंपिक से वहां एक नई क्रांति जन्म ले रही है. पहली बार में ही बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरव गाथा है.”
error: Content is protected !!