कोरबा,
छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इस बीच, तेज रफ्तार ट्रक-कार आपस में भिड़ गई। इस दौरान कार के ऊपर ट्रक पलटने के बाद ऑयल टैंक फटने से दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे कार में सवार दो युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130 पर बांगो क्षेत्र में जटगा मोड़ के पास शनिवार को यह हादसा हुआ। अंबिकापुर की ओर से आ रही कार और विपरीत दिशा से कोयला लेकर जा रहे ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के दौरान दोनों वाहन सड़क किनारे उतर गए। इस दौरान ट्रक कार के ऊपर पलट गया। ट्रक चालक किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन कार में सवार दो लोग उसमें ही फंसे रह गए। राहगीरों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच ऑयल टैंक फटने से कार और ट्रक दोनों में आग लग गई।
एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान के मुताबिक सूचना के आधार पर मृतक अंबिकापुर निवासी शिवम सिंह (24) व विशाल लकड़ा (25) हैं। हालांकि मामले में कार में मिली अस्थियों की डीएनए जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही मृतकों की शिनाख्त स्पष्ट होगी। बताया गया कि विशाल लकड़ा के परिवार का अंबिकापुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप है, जिसके कार्य के सिलसिले में वह शिवम सिंह के साथ कार में सवार होकर कोरबा के गोपालपुर स्थित आईओसीएल डिपो के लिए रवाना हुए थे।
इस घटना की सूचना पर डायल 112 व बांगो पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी। कटघोरा से दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। इनकी मदद से मशक्कत के बाद देर शाम साढ़े 7 बजे आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। कार में आग की तपिश थमने के बाद पुलिस ने निरीक्षण किया, जिसमें सामने सीट में दो लोगों की अस्थियां मिली।