जशपुर,
जिले के नामचीन म ल बा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के प्राचार्य को हटाकर दूसरे प्राचार्य को प्रभार दे दिया गया लेकिन रातों रात आदेश बदल गया और उसी प्राचार्य को पुनः पदस्थ कर दिया गया।
27 दिसम्बर को जिलाशिक्षाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बरियता के आधार पर डॉक्टर एम एस राठौर व्याख्याता म ल बा शास उ महविद्यालय जशपुर को प्रचार्य का प्रभार सौंपा गया लेकिन 28 दिसम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी ने दुबारा आदेश जारी किया और प्राचार्य निर्मला खलखो को प्राचार्य के पद पर यथावत रहने के आदेश जारी किए गए।
एक ही दिन में जिला शिक्षा अधिकारी को स्वयं के आदेश क्यों बदलने पड़े यह तो जिलाशिक्षा विभाग ही बता सकता है लेकिन इस आदेश को लेकर स्वाल जरूर उठ रहे हैं।