भारतीय टीम इस वक्त 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। जैसे-जैसे सीरीज अपने अंजाम तक पहुंच रही है, वैसे-वैसे सीरीज का रोमांच बढ़ता जा रहा है। सीरीज का चौथा मैच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जहां मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टेंस को जबरदस्ती टक्कर मारने के कारण विवादों में घिरे कोहली पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बुरी तरह टूट पड़ा। जी हां, वही मीडिया, जो सीरीज शुरू होने से पहले कोहली की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रही थी, वह अब बेशर्मी पर उतर आया है और कोहली को जोकर बताने लगा है। इस बीच इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की जमकर क्लास लगाई है।
मैच के पहले दिन के विवाद के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्पोर्ट्स पेज पर कोहली को जोकर की तस्वीर में दिखाया और अपने आर्टिकल की हेडलाइन को नाम दिया- ‘क्लाउन’। ये अखबार यहीं नहीं रुका। मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी और बेहतर स्थिति में नजर आ रही थी, तभी कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच रन को लेकर गलतफहमी हुई और युवा भारतीय बल्लेबाज रन आउट हो गए। इसके बाद कोहली को लेकर हूटिंग होने लगी और फिर 7 गेंद के अंदर खुद कोहली भी 36 रन बनाकर आउट हो गए। बस फिर क्या था, जब कोहली पवेलियन लौट रहे थे, तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस उन्हें लेकर नारेबाजी करने लगे और मजाक उड़ाने लगे।
ऐसे में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने फिर से कोहली को निशाने पर लिया और उनको ही टीम इंडिया की हालत के लिए जिम्मेदार बताया। इस अखबार ने एक बार फिर बेशर्मी दिखाते हुए कोहली के लिए उसी शब्द का इस्तेमाल किया और उनके इस तरह आउट होने को कर्मों का फल बता दिया। हालांकि, यही वह अखबार था, जो पिछले महीने तक हर दूसरे दिन कोहली को लेकर बड़े-बड़े पोस्टर छाप रहा था और कभी ‘कोहवुड’ तो कभी ‘रिटर्न ऑफ किंग’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था और सीरीज के लिए माहौल बनाया था।
Irfan Pathan ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की क्लास
Star Sports के एक वीडियो में Irfan Pathan ने कहा कि- विराट के मामले में ऑस्ट्रेलिया की मीडिया और यहां के पूर्व खिलाड़ी दोगलेपन की हद पार कर रहे हैं, हमने विराट के गुस्से को सपोर्ट नहीं किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मीडिया पहले विराट को राजा बता रही है और फिर जोकर बता रही है, आप क्रिकेट को बेचने के लिए विराट का कंधा इस्तेमाल कर रहे हो। आगे इरफान ने कहा कि- ऑस्ट्रेलिया की मीडिया विराट की Market Value का फायदा उठा रही है, ये सही चीज नहीं है और पूर्व खिलाड़ी होने के नाते इस हरकत को हम accept नहीं करेंगे। साथ ही इरफान ने कहा कि- ये चीजें बहुत सालों से हो रही हैं और आगे भी ऐसा होगा अगर अभी इसका खंडन नहीं किया तो।
Irfan Pathan ने पुराना किस्सा किया शेयर
इरफान पठान ने इस वीडियो में अपने पुराने ऑस्ट्रेलिया दौरे का किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि डेमियन मार्टिन का विकेट लेने के बाद जब उन्होंने ताली बजाई, तो मार्टिन ने उन्हें गाली दी थी। इसके बावजूद इरफान को फाइन किया गया था। पठान ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का यही रवैया है—हम नियमों का पालन करते हैं, लेकिन ये लोग नियम नहीं मानते।
मैच में क्या हुआ ?
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। इसके बाद शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए हैं। इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है।